नई दिल्लीः लंबे समय से आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रही नॉर्थ एमसीडी की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही है. इसी बीच अब वाल्मीकि समाज से आने वाले लोग, जो निगम में कर्मचारी भी हैं. अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर जा रहे हैं. वाल्मीकि समाज के लोगों का नेतृत्व भारतीय मजदूर संगठन दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष नरेश पिहाल और महामंत्री आर एस चड्ढा कर रहे हैं.
वाल्मीकि समाज के निगम कर्मचारी करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल! उन्होंने कहा कि वाल्मीकि समाज से आने वाले कर्मचारियों को निगम में काफी लंबे समय से समय पर ना तो वेतन मिल रहा है, ना ही मेडिकल कार्ड की सुविधा दी गई है. कोरोना के इस काल में जब निगम कर्मचारियों ने अपनी जान पर खेलकर राजधानी दिल्ली का रखरखाव किया है. ऐसे में कर्मचारियों को किसी प्रकार की सुविधा ना मिलना बेहद शर्मनाक है.
हड़ताल पर जाने की चेतावनी
20 साल से वाल्मीकि समाज से आने वाले लोग निगम में कर्मचारी के पद पर कार्यरत हैं और कॉन्ट्रैक्ट पर नौकरी कर रहे हैं. लेकिन किसी भी कर्मचारी को पक्का नहीं किया गया है. हमने अपनी मांगों के संबंध में मेयर जयप्रकाश को पत्र सौंप दिया है. यदि हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हम लोग 27 नवंबर से हड़ताल करेंगे और दिल्ली का चक्का जाम करेंगे.
कर्मचारियों की ये है मांग...
निगम कर्मचारियों की लंबे समय से मांग रही है कि कर्मचारियों को मेडिकल कार्ड, समय पर वेतन, एरियर और कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए. लेकिन अभी तक पिछले काफी लंबे समय से निगम के द्वारा कर्मचारियों की इन मांगों पर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जिसके कराण अब वाल्मीकि समाज के कर्मचारी 27 नवंबर से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर जा सकते हैं.