नई दिल्ली :निगम पार्षद अजय शर्मा (Corporation Councilor Ajay Sharma) सोमवार को बैलगाड़ी में सवार होकर अपने दफ्तर से सिविक सेंटर के लिए निकले. उन्होंने चीजों के बढ़े हुए दामों को वापस लेने की मांग को लेकर सांकेतिक प्रदर्शन किया. आम आदमी के निगम पार्षद और नार्थ एमसीडी में स्थायी समिति सदस्य अजय शर्मा जहांगीरपुरी से सिविक सेंटर तक बैलगाड़ी पर सवार (Bullock Cart Journey) होकर निकले.
आम आदमी पार्टी के पार्षदों को लगता है कि देश बैलगाड़ी की रफ्तार से चल रहा है. महंगाई आसमान छू रही है. पेट्रोल और तेल के बढे़ दामों ने जनता का भी तेल निकाल दिया है. महंगाई के मुद्दे को लेकर वार्ड नंबर 11 से निगम पार्षद अजय शर्मा ने बैलगाड़ी यात्रा निकाली. अजय शर्मा की बैलगाड़ी पर सवार होकर अपने ऑफिस से सिविक सेंटर के लिए चले. बैलगाड़ी में कार्यकर्ता सवार थे और बैल के आगे अच्छे दिन वाला चारा था. मतलब साफ है निशाना सीधे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पर था.
ये भी पढ़ें-पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस देशभर में करेगी विरोध प्रदर्शन