दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना वॉरियर्स को लॉकडाउन में हुए ट्रैफिक चालान से मिले छूट -आदेश गुप्ता - ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने पुलिस कमिश्नर से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान कोरोना वॉरियर्स के काटे गए चालान पर छूट देने का प्रावधान करें. साथ हा कहा कि उनकी सहायता हेतु ट्रैफिक लोक अदालत का संचालन भी जल्द से जल्द किया जाए.

Delhi BJP President Adesh Gupta
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता

By

Published : Jul 25, 2020, 9:58 PM IST

Updated : Jul 25, 2020, 10:56 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आज पुलिस कमिश्नर से लॉकडाउन की अवधि में कोरोना वारियर्स पर हुए चालान में छूट देने और ट्रैफिक लोक अदालत शुरू करने का अनुरोध किया है.

लॉकडाउन के दौरान काटे गए चालान से कोरोना वारियर्स को मिले छूट

लॉकडाउन में भारी भरकम चालान से लोग परेशान

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान दिल्ली के कई ऐसे मार्ग जो प्रतिबंधित हैं और कई मार्गो में बैरिकेडिंग की गई, कुछ मार्ग पर आवाजाही के लिए ही खुले थे. ऐसे में लोगों ने अनजाने में गैर इरादतन ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया. जिसके लिए उनका भारी भरकम चालान काटा गया है.

आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति करने वालों को मिले राहत

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान आवागमन करने वाले डॉक्टर, नर्स, पत्रकार, सरकारी कर्मचारी एवं अनुमति प्राप्त सेवाओं से जुड़े कर्मचारी थे. जिन्होंने फ्रंट लाइन पर आकर दिल्ली के लोगों को कोरोना संक्रमण में सुरक्षित रखने और उन्हें सभी प्रकार की सुविधा मुहैया कराने के लिए काम किया है. यह हमारे कोरोना वरियर्स हैं और भारी-भरकम चालान से उन्हें आर्थिक समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि संबंधित सहायता के लिए अदालत भी नहीं जा सकते क्योंकि अभी बंद है.

Last Updated : Jul 25, 2020, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details