दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद निगम कर्मचारी को नहीं मिली सहायता

कोरोना पॉजिटिव मामलों को लेकर उत्तरी दिल्ली नगर निगम में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं निगम के लापरवाही की भी बात सामने आ रही है. बाड़ा हिंदूराव अस्पताल, कस्तूरबा अस्पताल और राजन बाबू टीबी अस्पताल में नियमों की धज्जियां उड़ाई गई है.

corona positive corporation employee Video viral on social media
उत्तरी दिल्ली नगर निगम

By

Published : May 3, 2020, 8:51 PM IST

नई दिल्लीः उत्तरी दिल्ली नगर निगम में इन दिनों कोरोना को लेकर हड़कंप मचा हुआ है. निगम के तीन बड़े अस्पतालों में बाड़ा हिंदूराव अस्पताल, कस्तूरबा अस्पताल और राजन बाबू टीबी अस्पताल के अंदर नियमों की धज्जियां उड़ाई गई है. जिसके बाद निगम के इन तीनों अस्पतालों में कोरोना के 15 मामले सामने आए हैं.

कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद निगम कर्मचारी को नहीं मिली सहायता

इन अस्पतालों के 9 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन 9 डॉक्टरों में 2 पीजी की छात्राएं हैं, जो कस्तूरबा गांधी अस्पताल में हैं. साथ ही 2 नर्स समेत एक आया को भी निगम के अस्पताल में कोरोना हुआ है. हालांकि इन सभी मामलों के मद्देनजर निगम द्वारा सावधानियां बरती जा रही हैं और इन 15 लोगों के संपर्क में आए सभी लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया है.

कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद निगम कर्मचारी को नहीं मिली सहायता

टेक्नीशियन कर्मचारी का वीडियों वायरल

वहीं आज दोपहर से उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सबसे बाड़ा हिंदूराव अस्पताल के लैब टेक्नीशियन कर्मचारी संदीप सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में संदीप सिंह लोगों से अपने परिवार के लिए मदद मांगते नजर आ रहे हैं. दरअसल संदीप सिंह और उनकी पत्नी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आ चुका है. लेकिन उन्हें किसी प्रकार की कोई सहायता नहीं मिल रही है. 1075 पर कॉल करने के बावजूद भी उन्हें किसी प्रकार की कोई सहायता नहीं मिली.

सहायता नहीं मिलने पर वीडिया बनाया

कहीं से भी सहायता नहीं मिलने पर उन्होंने अपना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला. वहीं वीडियो ईटीवी भारत के संज्ञान में आने के बाद सवाल पूछे जाने पर उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने संज्ञान लेते हुए तुरंत निगम कर्मचारी की सहायता के लिए उसके घर पर एंबुलेंस भेजी. बहरहाल निगम कर्मचारी संदीप सिंह को सहायता मिल चुकी है.

कोरोना पॉजिटिव होने की बात छिपाने का आरोप

वहीं इस पूरे मामले की बात करें तो संदीप सिंह, जो पिछले 3 महीने से बिना वेतन के काम कर रहे थे और अब उनके कोरोना पॉजिटिव हो जाने के बाद निगम उनके ऊपर अनुशासनिक कार्रवाई करने की बात कर रहा है. क्योंकि संदीप सिंह ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की बात को छुपाया और उसे 2 मई को उजागर किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details