नई दिल्ली:राजधानी में विधानसभा चुनाव करीब आ चुके हैं और इसे लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी चुनावी मैदान में उतर चुकी है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी में भी विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर देखने को मिल रही है. इसके लिए कांग्रेस के कद्दावर नेता लगातार मीटिंग कर रहे हैं. ताकि वो विधानसभा चुनाव में मजबूती से खड़े हो सकें.
विधानसभा चुनाव के लिए मोहल्ले तक पहुंचेगी कांग्रेस
दिल्ली काग्रेस कमेटी के कैंपेन कमिटी के चेयरमैन कीर्ति आजाद ने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए सभी तैयारियां की जा रही है. साथ ही सभी कद्दावर और जमीनी स्तर के नेताओं के साथ मिलकर बैठकें भी की जा रही है. उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सक्रियता को दिखाने के लिए हम मोहल्ले मोहल्ले तक पहुंचेंगे. जिससे कि हर एक दिल्ली वाला कांग्रेस के कामों से वाकिफ रहे.