नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव का प्रचार अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने अपनी अपनी तरफ से चुनाव प्रचार तेज कर दिए है. आम आदमी पार्टी भी काफी जोर जोर से चुनाव प्रचार में लगी हुई है.
शकूरबस्ती: सीएम केजरीवाल ने किया रोड शो, सत्येन्द्र जैन के लिए मांगे वोट - etv bharat
शकूरबस्ती विधानसभा क्षेत्र में सीएम केजरीवाल ने एक रोड शो कर AAP नेता सत्येंद्र जैन के लिए वोट की अपील की. इस दौरान स्थानीय लोगों ने अरविंद केजरीवाल पर बरसाए फूल.
AAP के सभी वरिष्ठ नेताओं से लेकर स्टार प्रचारक तक जमीनी स्तर पर उतर कर जनता से आम आदमी पार्टी के लिए वोटों की अपील कर रहे हैं. खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री हर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो और जनसभाएं कर रहे हैं.
वोट शेयर बढ़ाने के लिए झोंकी ताकत
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने अपने वोट शेयर को बढ़ाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के वोट शेयर में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली थी. अब 'आप' उस गिरावट को कम करके वोट शेयर में बढ़ोतरी करने के भरसक प्रयास कर रही है.