नई दिल्ली:उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सिक्योरिटी मेजर्स में बदलाव किए हैं. जल्द ही एमसीडी के सभी प्राइमरी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लग जाएंगे.
प्राइमरी स्कूलों में लगेंगे CCTV ईटीवी भारत से उत्तरी दिल्ली नगर निगम की एजुकेशन कमिटी की चेयरमैन रीतू गोयल ने बातचीत करते हुए कहा कि बच्चों की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है. सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात बहुत दिनों से चल रही थी, जिसे अब पूरा किया जाएगा. सीसीटीवी कैमरों के लिए टेंडर पास हो चुके हैं. अब जल्द ही दिल्ली के 130 स्कूलों में सीसीटीवी लगाने का काम भी शुरू हो जाएगा.
4 महीने में तीन शो कॉज नोटिस
उत्तरी दिल्ली नगर निगम को स्कूलों के मुद्दे पर पिछले 4 महीने में 3 बार शो कॉज नोटिस जारी हो चुका है. जिसमें मिड डे मील के खाने की क्वालिटी, यू डाइस फॉर्म और स्कूलों की व्यवस्था के मामले शामिल हैं.
एजुकेशन कमेटी की चेयरमैन रितू गोयल से इस बारे में बातचीत की तो उन्होंने ईटीवी भारत को बताया के मिड डे मील की क्वालिटी को लगातार चेक किया जा रहा है और खाने की क्वालिटी को भी अच्छा किया जा रहा है.
जहां तक यू डाइस फॉर्म्स की बात है तो अगले 1-2 दिनों में एमसीडी के सभी स्कूलों का डाटा ऑनलाइन अपडेट हो जाएगा बाकी दूसरी सभी समस्याओं के ऊपर मंथन जारी है. जल्द ही उन सभी समस्याओं का भी समाधान कर दिया जाएगा.