नई दिल्ली: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में ईद से पहले कुर्बानी के लिए खरीद कर लाए बकरों की लूट का मामला सामने आया है. चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. बकरा व्यापारी नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद में गए थे. वहां उनके छोटे-छोटे बच्चे बकरों की देख-रेख कर रहे थे. तभी बकरा चोर गिरोह पहुंचा और बच्चों को डराकर गनपॉइंट पर करीब 16 बकरे सेंट्रो कार में उठा ले गया. वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बावजूद पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं. आपको बता दें ईद से पहले कुर्बानी के लिए बकरा मंडियों में बकरे बिकने के लिए पहुंचते हैं. व्यापारी जहाँगीरपुरी इलाके के एक पार्क में बिक्री के लिए बकरे लेकर आए. लेकिन गन पॉइंट पर बकरों को लूट लिया गया जिनकी कीमत करीब 3 लाख बताई जा रही है. जहांगीरपुरी थाना पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.
दोपहिया वाहन चोरी करने वाले दो ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार