नई दिल्ली:देश के सबसे बड़े व्यापारी संगठनों में से एक CAIT ने आगामी 26 फरवरी को भारत व्यापार बंद का आह्वान किया है. कैट ने यह आह्वान जीएसटी के वर्तमान समय में विकृत रूप को देखते हुए किया है.
जी का जंजाल बना GST
नई दिल्ली:देश के सबसे बड़े व्यापारी संगठनों में से एक CAIT ने आगामी 26 फरवरी को भारत व्यापार बंद का आह्वान किया है. कैट ने यह आह्वान जीएसटी के वर्तमान समय में विकृत रूप को देखते हुए किया है.
जी का जंजाल बना GST
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने वीडियो बाइट जारी करके यह कहा कि पिछले 4 साल में जीएसटी के कानून में 937 बार संशोधन हुआ है, जिसकी वजह से अब GST अपने मूलभूत ढांचे को खो चुका है और विकृत रूप में आ चुका है. इसकी वजह से अधिकारियों को ज्यादा शक्तियां मिलती हैं और व्यापारियों के लिए वर्तमान समय में GST का ढांचा एक जी का जंजाल बन चुका है.
200 व्यापारी संगठनों का समर्थन
8 फरवरी से शुरू हुए कैट के राष्ट्रीय व्यापारी सम्मेलन में इस पूरे मामले को पर गंभीर चर्चा हुई. इसके बाद 200 व्यापारी संगठनों के नेताओं की सहमति के बाद कैट ने 26 फरवरी को भारत व्यापार बंद बुलाया है. जिसमें कैट को ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का भी समर्थन मिल चुका है.