नई दिल्ली:अलीपुर पुलिस ने इंस्टाग्राम के जरिए किशोरी से ब्लैकमेल कर रुपये वसूलने वाले शख्श को सोमवार को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान 21 साल के मोहम्मद आमिर के रूप पर हुई है. पुलिस ने आरोपी का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है. जिसको फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है.
अलीराजपुर में नाबालिग को ब्लैकमेल करने वाला गिरफ्तार ये भी पढ़ें-शाहदरा: नकली RT-PCR रिपोर्ट बनाने वाली गैंग का खुलासा, तीन लैब स्टाफ गिरफ्तार
पीड़िता को ब्लैकमेल करता था आरोपी
पीड़िता के पिता ने अलीपुर थाने में शिकायत दी थी, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज की गई. 13 वर्षीय पीड़िता पब्लिक स्कूल में कक्षा नौ की छात्रा है. इस साल अप्रैल में इंस्टाग्राम पर उसकी एक युवक से दोस्ती हुई जो खुद को अमीर घर का बताता था. युवक ने पीड़िता से उसके न्यूड वीडियो एवं फोटो मांग लिए. इसके बाद वह किशोरी से लगातार रुपये की मांग करने लगा. कई बार मना करने पर आरोपी ने किशोरी को धमकी दी कि अगर उसने रुपए नहीं दिए तो वह वीडियो और फोटो वायरल करके उसकी सब जगह बदनामी करेगा जिस पर पीड़िता ने पांच हजार रुपये आरोपी को भेजे.
रुपये देने के बहाने पुलिस ने पकड़ा
आरोपी जब लगातार पीड़िता को फोन कर परेशान करने लगा तो आखिरकार पीड़िता ने सारी बातें अपने परिवार में बताई. जिसके बाद किशोरी के पिता ने पूरा मामला अलीपुर थाना पुलिस को बताया जिस पर पुलिस ने पॉस्को एवं फिरौती मांगने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की तफ्तीश शुरू की.
मामले की गंभीरता को देखते हुए अलीपुर थाना एसएचओ संजीव कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और पुलिस के ही कहने पर किशोरी ने आरोपी से बैंक अकाउंट में पैसे डालने के बहाने फोन पर बातचीत करे. जिसके बाद टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने जब आरोपी का पता निकाला तो वह यूपी के बिजनौर में छिपा हुआ था.
पुलिस को देखकर डिलीट किए फोटो-वीडियो
आरोपी ने एक दुकान का नंबर दिया जिसमें मनी ट्रांसफर करने को कहा गया. पुलिस ने उस दुकान के आसपास अपना पूरा जाल बिछा लिया जैसे ही आमिर दुकान के पास आया पुलिस ने उसे धर दबोचा, लेकिन पुलिस को देखकर आरोपी ने अपने फोन से सभी फोटो और वीडियो डिलीट कर दिए.
फिलहाल पुलिस ने आरोपी के मोबाइल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है और पुलिस को शक है कि कई और युवतियों और किशोरियों के साथ आरोपी इसी तरीके की वारदात को अंजाम दे चुका है.