दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP विधायक ऋतुराज पर BJP महिला अध्यक्ष ने लगाया अपशब्द बोलने का आरोप, बोली- घटना से सदमे में हूं

भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष पूनम पराशर ने अपने ऊपर किए आम आदमी पार्टी विधायक के व्यवहार को लेकर कहा कि यह केजरीवाल की पार्टी का चाल चरित्र है. यह वही पार्टी है जो वर्ष 2012 में निर्भया कांड के बाद आंदोलन कर सत्ता में आई थी.

प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष की प्रेस वार्ता

By

Published : Sep 9, 2019, 8:04 PM IST

नई दिल्ली: चुनावी वर्ष में जनसभाओं के दौरान जुबान फिसलने का भी सिलसिला शुरू हो गया है. पिछले दिनों दिल्ली के किरारी विधानसभा में आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान स्थानीय आप विधायक गोविंद ऋतुराज पर प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष पूनम पराशर ने अपशब्द बोलने का आरोप लगाया है.

प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष की प्रेस वार्ता

उन्होंने कहा कि केजरीवाल के विधायक सार्वजनिक मंच से जिस तरह उनका नाम लेते हुए अपशब्द का इस्तेमाल किया उससे उन्हें सदमा पहुंचा है और दिल्ली के मुखिया होने के नाते अरविंद केजरीवाल अपने इस विधायक के खिलाफ कार्रवाई करें. उन्होंने महिला आयोग से भी इसकी शिकायत की है.

'विधायक को पार्टी से बाहर करना चाहिए'

आम आदमी पार्टी के विधायक गोविंद ऋतुराज द्वारा प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष के खिलाफ अभद्र व्यवहार, अपशब्द तथा आम आदमी पार्टी के अन्य विधायक जिनमें शरद चौहान, संदीप कुमार, सोमनाथ भारती, अमानतुल्लाह खान ऐसे विधायकों की नामों की सूची गिनाते हुए भाजपा नेता कमलजीत सहरावत ने कहा कि केजरीवाल सरकार और उनकी पार्टी की मानसिकता खराब हो चुकी है. किरारी में जब आरोपी विधायक जनसंवाद कर रहे थे, तब मंच पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक गोपाल राय मौजूद थे और उनकी मौजूदगी में जिस तरह पार्टी के ही विधायक गोविंद ऋतुराज ने पूनम पराशर के लिए अपशब्द का इस्तेमाल किया. यह उनकी विकृत मानसिकता को बताता है. केजरीवाल को अपने इस विधायक को पार्टी से बाहर निकालना चाहिए.

'महिला आयोग से करूंगी शिकायत'
वहीं प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष पूनम पराशर ने अपने ऊपर किए आम आदमी पार्टी विधायक के व्यवहार को लेकर कहा कि "यह केजरीवाल की पार्टी का चाल चरित्र है. यह वही पार्टी है जो वर्ष 2012 में निर्भया कांड के बाद आंदोलन कर सत्ता में आई थी. केजरीवाल ने तो अपने विधायक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करते हैं. किरारी से मौजूदा विधायक ने सार्वजनिक मंच से जो अपशब्द बोले हैं यह मेरे अस्तित्व पर सवाल उठाए हैं, आज मैं उनके न्याय की गुहार करती हूं. मैं भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष हूं, लेकिन उससे पहले मैं दिल्ली की महिला हूं, दिल्ली की नागरिक हूं, मैं महिला आयोग से शिकायत करूंगी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मांग करती हूं कि वह अपने आरोपी विधायक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दें."

ABOUT THE AUTHOR

...view details