दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

North MCD: BJP का जलवा कायम, जयप्रकाश नए मेयर तो रितु गोयल बनीं डिप्टी मेयर - North MCD mayor Jayaprakash

उत्तरी दिल्ली नगर निगम में मेयर समेत तमाम वरिष्ठ पदों के लिए चुनाव पर संपन्न हो गए. मेयर पद के लिए जयप्रकाश और डिप्टी मेयर पद के लिए रितु गोयल को निर्विरोध रूप से चुन लिया गया है.

BJP leader Jayaprakash take oath to new mayor of north MCD
उत्तरी दिल्ली नगर निगम

By

Published : Jun 24, 2020, 9:24 PM IST

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम में आज मेयर समेत तमाम वरिष्ठ पदों पर चुनावों की प्रक्रिया संपन्न हो गई. उत्तरी दिल्ली नगर निगम के नए मेयर के रूप में जयप्रकाश ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है. जबकि रितु गोयल को डिप्टी मेयर की जिम्मेदारी मिली है. दोनों ही लोगों को निर्विरोध रूप से मेयर और डिप्टी मेयर के पद पर चुन लिया गया है. साथ ही उत्तरी दिल्ली नगर निगम में आज हुए स्थाई समिति सदस्यों के चुनाव में भी बीजेपी का बोलबाला देखने को मिला.

नार्थ एमसीडी में मेयर समेत तमाम पदों पर हुए चुनाव संपन्न, जयप्रकाश बने नार्थ के नए मेयर

कांग्रेस को करना पड़ा हार का सामना

बीजेपी के योगेश वर्मा और छैल बिहारी गोस्वामी को स्थाई समिति के सदस्यों के चुनाव में चुन लिया गया है. योगेश वर्मा को जहां स्थाई समिति के चुनाव में 29 वोट मिले. वही छैल बिहारी गोस्वामी को 27 वोट मिले. तीसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी के अजय कुमार को चुना गया है. हैरानी की बात यह है कि इस बार स्थाई समिति के सदस्यों के चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा और मुकेश गोयल अपना स्थाई समिति के सदस्य का पद नहीं बचा पाए. मुकेश गोयल को सिर्फ 21 वोट ही मिले. मुकेश गोयल की हार के पीछे एक बड़ा कारण क्रॉस वोटिंग भी रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details