दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

भोजपुरी गायक मोहन राठौर ने कहा- छठी मैया के आशीर्वाद से वर्ल्ड कप जीतेगा भारत - Mohan Rathore congratulated people on Chhath Puja

मशहूर भोजपुरी गायक मोहन राठौर ने दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान लोगों को छठ पर्व की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि छठी मैया के आशीर्वाद से वर्ल्ड कप 2023 भारत ही जीतेगा. chhath puja 2023, Bhojpuri singer Mohan Rathore

Bhojpuri singer Mohan Rathore
Bhojpuri singer Mohan Rathore

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 19, 2023, 12:48 PM IST

Updated : Nov 19, 2023, 2:31 PM IST

भोजपुरी गायक मोहन राठौर

नई दिल्ली:आईसीसी क्रिकेट विश्वकप फाइनल ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत को लेकर पूरा देश उत्साहित है और लोग इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसी क्रम में भोजपुरी फिल्म जगत की जाने-माने गायक मोहन राठौर ने अपनी प्रतिक्रिया दी, जो इन दिनों दिल्ली में हैं.

उन्होंने कहा कि भारत में सभी टीमों को शिकस्त देते हुए विश्वकप फाइनल में जीत का परचम लहराने का मन बनाया है. भारतीय क्रिकेट टीम देश को अभिमान है और हमें विश्वास है कि भारतीय टीम इस बार फिर से विश्वकप जीतेगी और पूरे देश को गौरवान्वित महसूस कराएगी.

यह भी पढ़ें-दक्षिणी दिल्ली के फ्रीडम फाइटर छठ घाट पर पहुंचे मनोज तिवारी ने छठी मैया का किया गुणगान

साथ ही उन्होंने लोगों को छठ महापर्व की भी बधाई दी और छठी मैया को समर्पित करते हुए एक गीत गाया. उन्होंने कहा कि बिहार व पूर्वांचल के लोगों को साल भर इस त्योहार का इंतजार रहता है. इस दौरान महिलाएं भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर प्रार्थना करती हैं. उन्होंने आगे कहा कि एक तरफ महिलाएं शाम को भगवान सूर्य को अर्घ्य दे रही होंगी, वहीं भारतीय क्रिकेट टीम 'विश्व विजेता' बनने के लिए जी जान लगाकर खेल रही होगी. छठी मैया के आशीर्वाद से भारतीय क्रिकेट टीम ही वर्ल्ड कप जीतेगी. गौरतलब है कि मोहन राठौर अब तक कई हिट गाने दे चुके हैं और सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोविंग लाखों में है. अपनी मधुर आवाज के चलते वे फैंस के दिलों पर राज करते हैं.

यह भी पढ़ें-छठ महापर्व को लेकर घाटों पर तैयारियां पूरी, प्रशासन व प्राधिकरण द्वारा घाटों पर रखी जाएगी सुरक्षा व्यवस्था

Last Updated : Nov 19, 2023, 2:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details