दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए खुला एआईसीटीई का वेब पोर्टल, अनुमोदन के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

AICTE invites online applications for approval: AICTE ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए वेब पोर्टल को खोल दिया है. परिषद ने कहा है कि अनुमोदन चाहने वाले नए संस्थान ऑनलाइन आवेदन भेज सकते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 27, 2023, 9:15 PM IST

नई दिल्लीः अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए अनुमोदन की प्रक्रिया को बुधवार से शुरू कर दिया. मौजूदा एआईसीटीई अनुमोदित तकनीकी संस्थान, डीम्ड-टू-बी यूनिवर्सिटी, केंद्रीय, राज्य या निजी विश्वविद्यालय, तकनीकी और प्रबंधन कार्यक्रम, पाठ्यक्रम चलाने के लिए परिषद से अनुमोदन चाहने वाले नए संस्थान ऑनलाइन आवेदन भेज सकते हैं.

एआईसीटीई के अध्यक्ष प्रोफेसर टी.जी. सीतारम ने उपाध्यक्ष डॉ. अभय जेरे और सदस्य सचिव प्रो. राजीव कुमार के साथ आधिकारिक तौर पर एआईसीटीई मुख्यालय नई दिल्ली से अनुमोदन प्रक्रिया के वेब पोर्टल को लाइव किया. एआईसीटीई से अनुमोदन प्राप्त करने के इच्छुक मौजूदा और नए तकनीकी संस्थान या विश्वविद्यालय एक जनवरी से 31 जनवरी, 2024 तक काउंसिल की वेबसाइट www.aicte-india.org के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

हालांकि, जो संस्थान बीबीए, बीसीए या बीएमएस पाठ्यक्रम शुरू करना चाहते हैं उन्हें नेशनल सिंगल विंडो सिस्टम https://www.nsws.gov.in/ पर ऑनलाइन आवेदन करके एआईसीटीई से अनुमोदन लेना होगा. भले ही वह मौजूदा संस्थान हो या नए. सबमिशन विंडो एक जनवरी से 26 फरवरी 2024 तक खुली है.

यह भी पढ़ेंः कानून मंत्री आतिशी ने 188 नए कोर्ट रूम बनाने को लेकर की बैठक, जल्द काम शुरू करने का निर्देश

एआईसीटीई ने सभी संस्थानों, विश्वविद्यालयों को ऑनलाइन आवेदन करने से पहले अनुमोदन प्रक्रिया के मानदंडों और विनियमों को ध्यान से पढ़ने का निर्देश दिया है. अनुमोदन से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश 6 दिसंबर को लॉन्च की गई एआईसीटीई अनुमोदन प्रक्रिया हैंडबुक (एपीएच) 2024-2027 में उपलब्ध हैं. नए एपीएच में गुणवत्ता पर ध्यान देने, शिक्षा, प्रक्रियाओं में सरलता, कार्यान्वयन में पारदर्शिता और संस्थानों को निर्बाध अनुमोदन सुनिश्चित करने के लिए कई संशोधन और प्रावधान किए गए हैं.

एआईसीटीई वर्ष-2047 तक भारत को टेक्नोलॉजी हब बनाने के लिए देश में समग्र, गुणात्मक, समावेशी और सुलभ शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है. एआईसीटीई अपने विविध हितधारकों की जरूरतों को पूरा करने वाला संरक्षक, पथ प्रदर्शक और सुविधा प्रदाता के रूप में काम करता है.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में VIP नंबर की एडवांस बुकिंग शुरू, 0001 नंबर का बेस प्राइज पांच लाख, जानें और नंबरों की कीमत

ABOUT THE AUTHOR

...view details