नई दिल्लीः अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए अनुमोदन की प्रक्रिया को बुधवार से शुरू कर दिया. मौजूदा एआईसीटीई अनुमोदित तकनीकी संस्थान, डीम्ड-टू-बी यूनिवर्सिटी, केंद्रीय, राज्य या निजी विश्वविद्यालय, तकनीकी और प्रबंधन कार्यक्रम, पाठ्यक्रम चलाने के लिए परिषद से अनुमोदन चाहने वाले नए संस्थान ऑनलाइन आवेदन भेज सकते हैं.
एआईसीटीई के अध्यक्ष प्रोफेसर टी.जी. सीतारम ने उपाध्यक्ष डॉ. अभय जेरे और सदस्य सचिव प्रो. राजीव कुमार के साथ आधिकारिक तौर पर एआईसीटीई मुख्यालय नई दिल्ली से अनुमोदन प्रक्रिया के वेब पोर्टल को लाइव किया. एआईसीटीई से अनुमोदन प्राप्त करने के इच्छुक मौजूदा और नए तकनीकी संस्थान या विश्वविद्यालय एक जनवरी से 31 जनवरी, 2024 तक काउंसिल की वेबसाइट www.aicte-india.org के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
हालांकि, जो संस्थान बीबीए, बीसीए या बीएमएस पाठ्यक्रम शुरू करना चाहते हैं उन्हें नेशनल सिंगल विंडो सिस्टम https://www.nsws.gov.in/ पर ऑनलाइन आवेदन करके एआईसीटीई से अनुमोदन लेना होगा. भले ही वह मौजूदा संस्थान हो या नए. सबमिशन विंडो एक जनवरी से 26 फरवरी 2024 तक खुली है.