नई दिल्ली :श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) मामले में साकेत कोर्ट ने मामले में आरोपी आफताब अमीन को चार और दिनों के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया है. इससे पहले को 5- 5 दिन के लिए दो बार पुलिस रिमांड में भेज चुकी है. हालांकि इन 10 दिनों में भी पुलिस को अब तक कोई पुख्ता साक्ष्य हाथ नहीं लगा है. पुलिस को आफताब के नारको टेस्ट की अनुमति मिल चुकी है. वहीं उसने पॉलीग्राफ टेस्ट (polygraph test) कराने की अनुमति कोर्ट से मांगी है. पुलिस को उम्मीद है कि नारको टेस्ट और पॉलीग्राफ टेस्ट के जरिए वह कुछ साक्ष्य बरामद कर सकेगी, जोकि आफताब को हत्यारा साबित करने में अहम कड़ी साबित होंगे.
साकेत स्थित मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में सुबह 10:00 बजे आफताब को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया. जहां पुलिस ने रिमांड की मांग की, जिस पर कोर्ट ने चार दिनों की अतिरिक्त रिमांड स्वीकार कर लिया. वहीं, आफताब की तरफ से पेश हुए लीगल एड काउंसल ने पुलिस रिमांड का विरोध किया. बता दें कि पुलिस मंगलवार को आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट करा सकते हैं. इस मामले में पुलिस को आफताब के बताए कुछ जगहों से शरीर के अवशेषों के अलावा अन्य कुछ भी सुबूत नहीं मिले हैं.