नई दिल्ली:4 महीने के लंबे अंतराल के बाद उत्तरी दिल्ली नगर निगम (North MCD) का 22 जुलाई को महत्वपूर्ण सदन होने जा रहा है. निगम के महत्वपूर्ण सदन के मद्देनजर जब ईटीवी भारत की टीम ने नेता विपक्ष और आम आदमी पार्टी के नेता विकास गोयल से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी सदन के लिए पूरी तरीके से तैयार हैं. हम लोग जनता की समस्याओं को लेकर सदन में जाएंगे और जनता के हित को लेकर अपनी आवाज बुलंद करेंगे.
विकास कार्य के लिए नहीं मिला फंड
उत्तरी दिल्ली नगर निगम की आर्थिक स्थिति पिछले काफी लंबे समय से खराब है, जिसकी वजह से कर्मचारियों को वेतन समय पर नहीं मिल पा रहा है. साथ ही पूरे क्षेत्र में साफ-सफाई का अभाव भी है. जिन कर्मचारियों की मृत्यु हुई है, उन्हें अभी तक मुआवजा नहीं मिला है न हीं उनके परिवार को नौकरी मिली है. पिछले साढ़े 3 साल से पार्षदों को अपने वार्ड के अंदर विकास कार्य करने के लिए पर्याप्त रूप से फंड भी नहीं मिला है, जो एक बड़ा गंभीर विषय है.