नई दिल्ली: बादली विधानसभा के लिबासपुर इलाके में नए बारात घर और लाइब्रेरी का उद्घाटन विधायक राजेश यादव ने किया. लिबासपुर गांव का बरात घर पुराना और जर्जर हो चुका है. जिससे कभी भी कोई हादसा हो सकता है. पुराना बारात घर पूरी तरह से जर्जर हालत मे खड़ा है.
विधायक राजेश यादव ने किया उद्घाटन जर्जर खड़ी थी इमारत
बादली विधानसभा में लोगों की जरूरतों को देखते हुए विधायक राजेश यादव ने बरात घर और लाइब्रेरी का उद्घाटन किया. जिसकी लोगों को बहुत जरूरत थी. लोग बारात के ठहराव के लिए महंगी जगह किराए पर लेते थे. जबकि गांव में ही बरात घर बनाने के लिए ग्राम सभा की जमीन थी.
जिस पर पिछले कई सालों से एक जर्जर इमारत खड़ी थी. जिसे गिराकर नया बारात घर बनाने की बहुत जरूरत थी. साथ ही इलाके में छात्रों के लिए एक लाइब्रेरी की भी सख्त जरूरत थी. जिसका लिबासपुर में विधायक अजेश यादव ने उद्घाटन किया.
6 महीने पहले किया उद्घाटन
स्थानीय लोग अपने विधायक के इस कदम की सराहना कर रहे हैं. इसकी मांग पिछले कई सालों से स्थानीय लोग कर रहे थे. जिसका उद्घाटन आप विधायक राजेश यादव ने चुनाव से 6 महीने पहले किया है. पिछली सरकारों पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि जो काम 70 सालों में नहीं हुआ. वह काम साढे़ चार साल में हो रहा है.
बादली विधानसभा में एक सरकारी अस्पताल की सख्त जरूरत है. जिसके लिए पिछले 30 सालों से जमीन खाली पड़ी है. बादली इलाके में लाखों की संख्या में लोग रहते है. कई बार उद्घाटन हो चुका है.
पहले भी हो चुके हैं उद्घाटन
देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और कांग्रेस सरकार में स्वास्थ्य मंत्री योगानंद शास्त्री ने भी उद्घाटन किया लेकिन अब तक अस्पताल नहीं बन सका.
आम आदमी पार्टी नारियल फोड़ने की राजनीति नहीं करती. जनता के लिए काम करती है. जल्द ही बादली में बड़ा अस्पताल बनने की कवायद शुरू होगी. जिसमें इलाके के स्थानीय लोगों को बुलाकर उनके हाथ से उद्घाटन कराया जाएगा. जिसका लाखों लोगों को फायदा होगा.