दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मारपीट पर बोले AAP विधायक पंकज पुष्कर, 'जो हुआ वो मॅाब लिंचिंग जैसा'

पुलिस से नाराज आप विधायक पंकज पुष्कर ने मारपीट के बाद गिरफ्तारी न होने पर कार्यकर्ताओं केसाथ रैली निकाली. विधायक का कहना है कि जो कुछ हुआ वो मॉब लिंचिंग जैसा था.

By

Published : Aug 4, 2019, 9:50 PM IST

पीड़ित विधायक पंकज पुष्कर की रैली etv bharat

नई दिल्ली: एक दिन पहले आप विधायक पंकज पुष्कर के साथ हुई मारपीट के बाद गिरफ्तारी न होने पर आप विधायक और कार्यकरताओं ने रैली निकाली. जहां विधायक ने कहा कि अगर मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो हम कोर्ट तक जाएंगे.

गिरफ्तारी नहीं हुई तो कोर्ट जाएंगे
रैली मारपीट की जगह से होते हुए तिमारपुर थाने तक निकाली गई. विधायक ने 3 दिन का समय देते हुए कहा कि अगर वीडियो में मारपीट करते हुए लोगों की गिरफ्तारी नहीं हुई. तो इस मामले को कोर्ट तक ले जाएंगे.

विधायक पंकज पुष्कर की रैली


बता दें कि शनिवार को तिमारपुर से आप विधायक पंकज पुष्कर के साथ नेहरू विहार इलाके में कुछ राशन की दुकान चला रहे लोगों ने मारपीट की थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.

पुलिस की मौजूदगी में हुई पिटाई
विधायक के साथ मारपीट दिल्ली सरकार के मंत्री इमरान हुसैन और दिल्ली पुलिस की मौजूदगी में हुई. वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि विधायक के साथ मारपीट की गई. जिसकी शिकायत विधायक पंकज पुष्कर ने करने तिमारपुर थाने में की थी, लेकिन वीडियो में सब कुछ होने के बाद भी अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई.

'कल जो हुआ वो मॉब लिंचिंग जैसा'
नाराज विधायक पंकज पुष्कर ने रविवार को गोपालपुर से एक मार्च निकाला. मार्च तिमारपुर थाने पहुंचने पर विधायक पंकज पुष्कर का सीधे तौर पर कहना था कि जो कुछ भी कल हुआ वह कहीं ना कहीं मॉब लिंचिंग जैसा था.
वीडियो सामने आने के बाद भी पुलिस की तरफ से कोई गिरफ्तारी नहीं की गई. जिसका हम विरोध कर रहे हैं और इस पूरे मामले को 3 दिन तक का समय देने के बाद कोर्ट में ले जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details