नई दिल्लीः तिमारपुर एमएलए दिलीप पांडे ने बुधवार को जीटीबी और राजीव गांधी अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान दोनों अस्पतालों के आईसीयू में बेड्स बढ़ाने के लिए चर्चा की गई. एमएलए दिलीप पांडे ने दोंने अस्पतालों के हेल्प डेस्क को भी देखा.
AAP विधायक दिलीप पांडेय ने जीटीबी और राजीव गांधी अस्पताल का किया दौरा - आम आदमी पार्टी
आप एमएलए दिलीप पांडे ने जीटीबी और राजीव गांधी अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम बेड की अवेलेबिलिटी को बढ़ाने के लिए कोशिश कर रहे हैं.
अस्पताल का किया दौरा
दिलीप पांडे ने बताया कि असपताल में सीसीटीवी लगवाने का काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि कोशिश की जा रही है कि सीसीटीवी लगवाने का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाए, ताकि अस्पताल की हर गतिविधि पर निगरानी रखी जा सके.
आम आदमी पार्टी के एमएलए ने कहा कि एक अन्य योजना पर भी काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यहां एडमिट मरीजों को टैब दिया जाएगा, जिससे वह वीडियो कॉल के जरिए परिजनों से बात कर पाएंगे.
Last Updated : Jul 2, 2020, 8:24 AM IST