दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आप पार्षदों की स्थाई समिति में होती है अनदेखी, स्टैंडिंग चेयरमैन का रवैया तानाशाही - Kejriwal government

नॉर्थ एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन पर गंभीर आरोप लगाते हुए आप पार्षद रविंद्र भारद्वाज ने ईटीवी भारत को बताया कि बैठक में स्टैंडिंग चेयरमैन न सिर्फ तानाशाही पूर्ण रैवया अपनाते हैं, बल्कि आप पार्षदों के उठाए गए मुद्दों की भी अनदेखा कर देते हैं.

AAP Councilor accused chairman of North MCD Standing Committee
नॉर्थ एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी

By

Published : Mar 19, 2021, 9:00 PM IST

नई दिल्ली:आप पार्षद रविंद्र भारद्वाज ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि दिल्ली नगर निगम के उपचुनाव में हार के बाद भाजपा नेता पूरी तरीके से बौखला गए हैं. निगम के अंदर दिल्ली नगर निगम उपचुनाव में हार का बदला भाजपा के नेता आप पार्षदों से ले रहे हैं. आप पार्षदों के उठाए जा रहे हैं मुद्दों को ना सिर्फ पूर्ण रूप से अनदेखा किया जा रहा है, बल्कि आप पार्षदों को अपनी बात रखने का समय भी सत्र में नहीं दिया जाता.

AAP पार्षद का नॉर्थ MCD स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन पर आरोप

दिल्ली कि केजरीवाल सरकार के जरिए दिल्ली में जनता की भलाई के लिए कई काम किए गए हैं. जिससे भाजपा के नेता दहशत में आ गए हैं. उन्हें पता है कि अगले साल उनकी नगर निगम से विदाई होने वाली है. इसलिए अपने राजनीतिक हितों को ध्यान में रखते हुए बिना किसी भी प्रस्ताव पर चर्चा करे और विपक्ष की सहमति के बिना भाजपा नेता अपनी मनमर्जी से प्रस्ताव पारित कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-आप पार्षद ने भाजपा शासित निगम पर साधा निशाना, कहा- 4 साल में नहीं हुआ कोई काम

आप पार्षद रविंद्र भारद्वाज ने नॉर्थ एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बैठक में स्टैंडिंग चेयरमैन के जरिए ना सिर्फ तानाशाही पूर्ण रैवया आप पार्षदों के प्रति अपनाया जाता है, बल्कि आप पार्षदों के उठाए गए मुद्दों की भी अनदेखा किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details