नई दिल्ली:आप पार्षद रविंद्र भारद्वाज ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि दिल्ली नगर निगम के उपचुनाव में हार के बाद भाजपा नेता पूरी तरीके से बौखला गए हैं. निगम के अंदर दिल्ली नगर निगम उपचुनाव में हार का बदला भाजपा के नेता आप पार्षदों से ले रहे हैं. आप पार्षदों के उठाए जा रहे हैं मुद्दों को ना सिर्फ पूर्ण रूप से अनदेखा किया जा रहा है, बल्कि आप पार्षदों को अपनी बात रखने का समय भी सत्र में नहीं दिया जाता.
दिल्ली कि केजरीवाल सरकार के जरिए दिल्ली में जनता की भलाई के लिए कई काम किए गए हैं. जिससे भाजपा के नेता दहशत में आ गए हैं. उन्हें पता है कि अगले साल उनकी नगर निगम से विदाई होने वाली है. इसलिए अपने राजनीतिक हितों को ध्यान में रखते हुए बिना किसी भी प्रस्ताव पर चर्चा करे और विपक्ष की सहमति के बिना भाजपा नेता अपनी मनमर्जी से प्रस्ताव पारित कर रहे हैं.