दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'आप' पार्षद करेंगे सदन का बहिष्कार, भाजपा बंद करे गंदी राजनीति- विकास गोयल

नॉर्थ एमसीडी में नेता विपक्ष विकास गोयल ने AAP के 22 पार्षदों को निलंबित करने को लेकर नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भाजपा बंद करे गंदी राजनीति.

Aam aadmi party counselor will boycott the house
आप पार्षद करेंगे सदन का बहिष्कार- विकास गोयल

By

Published : Oct 4, 2020, 2:40 PM IST

नई दिल्ली: नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश ने अनुशासनहीनता और नियमों के उल्लंघन के चलते AAP के 22 पार्षदों को तीन सदन के लिए निलंबित कर दिया है. जिसके बाद अब 6 अक्टूबर को निगम कर्मचारियों की वेतन की समस्या के समाधान के ऊपर चर्चा को लेकर विशेष सदन बुलाया गया है. जिसमें आम आदमी पार्टी के 26 में से 22 पार्षद निलंबन के कारण भाग नहीं ले पाएंगे.

आप पार्षद करेंगे सदन का बहिष्कार- विकास गोयल

इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम से बातचीत के दौरान नेता विपक्ष विकास गोयल ने स्पष्ट रूप से भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि भाजपा आम आदमी पार्टी के पार्षदों से पूरे तरीके से डरी हुई है. सदन में विपक्ष की भूमिका निभा रहे आप पार्षदों के सवाल का कोई जवाब नहीं दिया जाता. नेता विपक्ष के द्वारा लगाए गए शॉर्ट नोटिस का भी जवाब सदन में नहीं आता. जिससे पता लगता है कि जनता की आवाज उठाने वाले विपक्ष को सत्ता पक्ष की भूमिका निभा रही भाजपा दरकिनार करना चाहती है. भाजपा शासित निगम को ना तो दिल्ली वासियों की चिंता है और ना ही निगम कर्मचारियों की.

6 अक्टूबर के सदन का आप करेगी बॉयकॉट

नेता विपक्ष विकास गोयल ने आगे बातचीत के दौरान कहा कि 6 अक्टूबर को होने वाले सदन में आप का कोई भी पार्षद नहीं जाएगा.सभी पार्षद सदन का बायकॉट करेंगे.भाजपा शासित निगम हमेशा सदन के अंदर विपक्ष के व्यवधान के चलते समस्याओं का समाधान ना निकल पाने का हवाला देती है.इस बार जब आप के पार्षद सदन में नही होंगे तो देखते है कौन सा हल निकलता है।


गंदी राजनीति कर रही है भाजपा

नॉर्थ एमसीडी नेता विपक्ष विकास गोयल ने बातचीत के दौरान स्पष्ट तौर पर कहा कि भाजपा निगम के अंदर गंदी राजनीति कर रही है.सदन में विपक्ष के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया जाता.जवाब मांगने पर विपक्ष के पार्षदों को निलंबित कर दिया जाता है.जो बेहद शर्मनाक है. 6 तारीख के सदन का आप पार्षद पूर्णता बहिष्कार करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details