नई दिल्ली: नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश ने अनुशासनहीनता और नियमों के उल्लंघन के चलते AAP के 22 पार्षदों को तीन सदन के लिए निलंबित कर दिया है. जिसके बाद अब 6 अक्टूबर को निगम कर्मचारियों की वेतन की समस्या के समाधान के ऊपर चर्चा को लेकर विशेष सदन बुलाया गया है. जिसमें आम आदमी पार्टी के 26 में से 22 पार्षद निलंबन के कारण भाग नहीं ले पाएंगे.
इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम से बातचीत के दौरान नेता विपक्ष विकास गोयल ने स्पष्ट रूप से भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि भाजपा आम आदमी पार्टी के पार्षदों से पूरे तरीके से डरी हुई है. सदन में विपक्ष की भूमिका निभा रहे आप पार्षदों के सवाल का कोई जवाब नहीं दिया जाता. नेता विपक्ष के द्वारा लगाए गए शॉर्ट नोटिस का भी जवाब सदन में नहीं आता. जिससे पता लगता है कि जनता की आवाज उठाने वाले विपक्ष को सत्ता पक्ष की भूमिका निभा रही भाजपा दरकिनार करना चाहती है. भाजपा शासित निगम को ना तो दिल्ली वासियों की चिंता है और ना ही निगम कर्मचारियों की.