दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चोरों को बेहरमी से पीटने के बाद हिमाचल ले जा रहे थे ट्रक ड्राइवर, 1 की मौत - Himanchal pradesh

दिल्ली के आजादपुर मंडी इलाके में ट्रक चालकों ने दो युवकों को चोरी के आरोप में बेरहमी से पीट डाला. जिसके बाद एक युवक की मौत हो गई. वहीं दूसरे युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस ने दोनों ही दोनों ट्रक ड्राइवरों को गिरफ्तार कर लिया है.

A thief die due to beaten by truck driver in delhi
ट्रक ड्राइवरों ने चोरी के आरोप में युवकों को पीटा

By

Published : Aug 6, 2020, 9:23 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के आजादपुर मंडी इलाके में चोरी के आरोप में ट्रक चालकों ने दो युवक की पिटाई की, जिसके बाद एक की मौत हो गई. युवक को पीटकर अधमरा कर चालकों का मन नहीं भरा तो उसे बंधक बनाकर हिमाचल प्रदेश लेकर चले गए. ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग के दौरान ट्रक की तलाशी ली, तब मामले का खुलासा हुआ. शालीमार बाग इलाके के रहने वाले दो में से एक युवक की पीटने से मौत हो गई.

ट्रक ड्राइवरों ने चोरी के आरोप में युवकों को पीटा

परिजनों को नहीं मिली जानकारी


सिरसपुर ट्रैफिक पुलिस की मुस्तैदी से दोनों आरोपी पकड़े गए. ट्रैफिक पुलिस की मुस्तैदी से अगवा कर ले जा रहे दो लोगों को पुलिस ने धर दबोचा. महिंद्रा पार्क थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. मृतक चोर के परिजनों का कहना है कि लगभग 2 दिनों के बाद भी जब इन दोनों में से एक चोर जिसकी मौत हो गई थी, उसकी जानकारी परिजनों को नहीं मिली फिर उन्होंने पुलिस को जाकर आपबीती बताई.

चौंकाने वाली बात यह है कि देश की राजधानी दिल्ली में दिनदहाड़े दो ट्रक ड्राइवर इस तरह से किसी को भी बंधक बनाकर ले जाते हैं और वहां पर मौजूद किसी ने भी उन्हें रोकने की कोशिश तक नहीं की. ना ही पुलिस को जानकारी देना जरूरी समझा.

चेकिंग के दौरान हुआ खुलासा

आजादपुर से हिमाचल प्रदेश जाने वाले ट्रक ड्राइवरों ने इन दोनों को सिर्फ इसलिए किडनैप कर लिया, क्योंकि इन दोनों ने चोरी की थी. बस इसी बात पर ट्रक ड्राइवर को गुस्सा आ गया और गुस्से में पहले तो दोनों की जम कर पिटाई की. उसके बाद भी जी नहीं भरा तो बांधकर दोनों को अपने साथ ट्रक में लेकर चले गए.

हॉस्पिटल में हुई एक की मौत

गनीमत की बात यह रही कि सिरसपुर इलाके में पहुंचते ही ट्रैफिक पुलिस ने रूटीन चेकिंग के दौरान जब ट्रक को रुकवाया तो दो लोग उसमे बंधे हुए थे. जिसमें एक की हालत बहुत ज्यादा नाजुक थी. ट्रैफिक पुलिस ने देखते ही दोनों ड्राइवरों को दबोचा और फिर पुलिस को इस पूरे मामले की जानकारी दी गई. कुछ देर बाद जब दोनों पीड़ितों को बाबा साहब अंबेडकर हॉस्पिटल ले जाया गया, उस दौरान एक चोर की मौत हो गई .


फिलहाल दोनों में से एक की मौत हो चुकी है. दूसरे से पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. थाना महिंद्रा पार्क पुलिस ने दोनों आरोपी ट्रक ड्राइवरों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनकी पहचान संदीप और संजीव के रूप में हुई है, जोकि हिमाचल के रहने वाले हैं. उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details