दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

किराड़ी अग्निकांड: सुनिए...आग की कहानी, पड़ोसियों की जुबानी

दिल्ली के किराड़ी में एक बहुमंजिला इमारत में आग लगने से 9 लोगों की मौत हो गई. आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.

9 people died in a building fire in Kiradi
किराड़ी अग्निकांड

By

Published : Dec 23, 2019, 7:38 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इन दिनों लगातार एक के बाद एक अग्निकांड की घटनाएं सामने आ रही है. कल देर रात लगभग 12 से 12:30 के बीच में किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में इंदर एनक्लेव के डी ब्लॉक में 50 गज की बहुमंजिला इमारत में आग लग गई. जिसमें 9 लोगों की मृत्यु हो गई है. वहीं एक महिला समेत दो बच्चियों को बचाया गया है. घायलों को तोमर अस्पताल भेजा गया है. वहीं मृतकों के शवों को गया संजय गांधी अस्पताल भेजा गया है.

नहीं पता चला आग लगने का कारण

हादसे में 9 लोगों की हुई मौत
जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर गोडाउन था. जिसमें काफी सारा कपड़ा रखा गया था. जिससे जींस और हेलमेट के कवर बनते हैं. और इन्हीं कपड़ों के ढेर में आग सबसे पहले लगी थी. इस पूरी घटना में एक व्यक्ति की मौत जहां आग में झुलसने से हुई है. वहीं 8 लोगों की मौत दम घुटने की वजह से हो गई है. इस पूरे हादसे में इकलौती बची महिला और उसकी दो बच्चियों को बमुश्किल पड़ोसियों ने छत के रास्ते बाहर निकालकर बचाया.

पड़ोसियों ने बताया आंखों देखा हाल
स्थानीय लोगों ने बताया कि रात तकरीबन 12 से 12:30 के बीच में इस मकान के अंदर आग लगी, और जैसे ही हम लोगों को पता लगा. हम लोगों ने आग बुझाने की भी कोशिश की. साथ ही साथ दमकल विभाग को भी फोन करा. साथ ही समर्सिबल चलाकर आग पर काबू पाने की कोशिश की. और हथौड़े से दरवाजा तोड़कर लोगों को बाहर निकालने का भी प्रयास किया. लेकिन जैसे ही हम लोगों ने दरवाजा तोड़ा आग की लपटे इस कदर बाहर निकली, जिसकी वजह से हम लोग अंदर जाकर लोगों को बचा नहीं पाए.

आग लगने से फटा सिलेंडर
इस पूरी घटना के दौरान एक समय ऐसा भी था रात तकरीबन 1 से 1:30 के बीच जब दूसरे माले पर रखा हुआ एक गैस सिलेंडर फट गया. उस समय फायर विभाग आग बुझाने की कोशिश कर रहा था. सिलेंडर इतनी जोर से फटा कि वह दीवार तोड़ते हुए दूसरी बिल्डिंग से जा टकराया और दीवार में उससे बहुत बड़ा छेद भी हो गया जो कि साफ तौर पर बिल्डिंग में देखा जा सकता है. साथ ही साथ बिल्डिंग की दीवार में भी काफी दरारें आ गई है.

नहीं पता चला आग लगने का कारण
दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह आग किन कारणों की वजह से लगी है. उसका पता नहीं चल पाया है. लेकिन एक बात साफ है कि बिल्डिंग में एंट्री और एग्जिट इतनी ज्यादा छोटी थी, कि एक समय पर ज्यादा लोगों को निकालने में दमकल विभाग को काफी ज्यादा मशक्कत करनी पड़ी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details