दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

भारत नगर: तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर, चालक की दर्दनाक मौत - इंद्रपाल

देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने क मिल रहा है. भारत नगर स्कूल के सामने ट्रक ने स्कूटी सवार को कुचल डाला. जिससे स्कूटी सवार की दर्दनाक मौत मौत हो गई. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

64 year old died in scooty and truck collision in Bharat Nagar
तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से स्कूटी चालक की दर्दनाक मौत

By

Published : Oct 17, 2020, 7:13 PM IST

नई दिल्ली: नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के मॉडल टाउन में हुए सड़क हादसे में दो बच्चियों की मौत को अभी कोई भूला भी नहीं था कि आज भारत नगर में भी सड़क हादसे में एक शख्स की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना दोपहर की है.

तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से स्कूटी चालक की दर्दनाक मौत

बता दें कि शालीमार बाग के रहने वाले 64 वर्षीय इंद्रपाल सिंह अपने मामा के साथ रोशनारा रोड की तरफ जा रहे थे. तभी भारत नगर स्कूल के पास एक ट्रक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

इंद्रपाल और उनका भांजा दोनों साथ साथ अलग अलग स्कूटी से जा रहे थे. इंद्रपाल का शव इतनी बुरी हालत में था कि उसे पहचानना तक मुश्किल था. लेकिन साथ आए मामा की वजह से उसकी पहचान हो सकी. भारत नगर थाना पुलिस ने ट्रक को जब्त कर ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. साथ ही भारत नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details