नई दिल्ली:राजधानी के मुखारवा चौक के पास शनिवार सुबह 2000 बाइकर्स ने एक बाइक रैली निकाली. विजय दिवस के मौके पर निकाली गई इस रैली की थीम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की मुहिम को लेकर रही. रैली में दिल्ली-एनसीआर से आए बाइकर्स को जिले के डीसीपी रवि कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाई गई. यह रैली मुकरबा चौक से हरियाणा के मुरथल स्थित टोल प्लाजा तक निकली गई.
इस रैली के माध्यम से लोगों को बेटियों को बचाने और और उन्हें शिक्षित करने को लेकर जागरूक करने की कोशिश की गई. किसी दुर्घटना की संभावना से बचने के लिए दिल्ली पुलिस की जगुआर टीम द्वारा एस्कॉर्ट करके कुंडली बॉर्डर तक बाइकर्स को रवाना किया गया. इस दौरान बाइकर्स ने करीब 60 किलोमीटर का सफर तय किया. साथ ही 1971 की जंग में हिस्सा लेने वाले वीर जवानों को भी याद किया गया.