नई दिल्ली:म्यांमार से सिलीगुड़ी के रास्ते दिल्ली एनसीआर आने वाली ड्रग्स की एक खेप को स्पेशल सेल ने जब्त किया है. पुलिस ने रोहिणी सेक्टर 24 से दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 14 किलो हेरोइन बरामद की है. जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 50 करोड़ रुपये बताई गई है.
आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि सिलीगुड़ी की रहने वाली दीदी के इशारे पर वो ड्रग्स सप्लाई करते थे. वो बीते 4 साल से करोड़ों रुपए की ड्रग्स उत्तरी भारत में सप्लाई कर चुके हैं.
50 करोड़ की हेरोइन बरामद
डीसीपी संजीव यादव ने बताया कि स्पेशल सेल ड्रग्स तस्करों को लेकर काम कर रही थी. इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि रोहिणी सेक्टर 24 इलाके में दो तस्कर ड्रग्स की खेप लेकर आएंगे. इस जानकारी पर स्पेशल सेल की टीम ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
तलाशी में इनके पास से 14 किलो हेरोइन बरामद हुई जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 50 करोड़ रुपये बताई गई है. आरोपियों की पहचान संजीत एवं प्रदीप के रूप में की गई है.