दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'योगी जी सैलरी दे दो, नहीं तो लोकसभा चुनाव में NOTA दबाएंगे' - हड़ताल

नई दिल्ली/नोएडा: सेक्टर 30 में PGI चाइल्ड अस्पताल में सफाई कर्मचारी हड़ताल पर बैठे हुए हैं. सफाई कर्मियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए. कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं होती है तो आने वाले लोकसभा चुनाव में NOTA दबाएंगे.

योगी सरकार को कर्मचारियों की चेतावनी

By

Published : Feb 18, 2019, 8:04 PM IST

वेतन की मांग को लेकर कर्मचारी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार के खिलाफ आक्रोश प्रकट किया जा रहा है. कर्मचारियों ने आत्मदाह की बात भी कही है. कर्मचारियों का आरोप है कि वेतन टाइम पर नहीं मिलता और वेतन बढ़ाने का वादा सिर्फ कागजों में किया जाता है. छुट्टी मांगने पर नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती है.

कर्मचारी अनिता शर्मा ने बताया कि होली दिवाली भी छुट्टी नहीं मिलती, अगर छुट्टी मांग लो तो नौकरी से निकालने की धमकी मिलती है. हॉस्पिटल में ऐसे बहुत से कर्मचारी है जिनको निकाल भी दिया गया है.

योगी सरकार को कर्मचारियों की चेतावनी

जो कर्मचारी एक लम्बे समय से काम कर रहे हैं उन्हें आज तक कोई एरियर नहीं दिया जा रहा और ना ही होली दिवाली छुट्टी दी जाती है. पिछले 1 महीने 18 दिनों से सैलरी नहीं मिली है. कर्मचारियों का कहना है कि ये हमारे पेट की लड़ाई है और आगे अगर कोई सुनवाई नहीं होती है तो हम भूख हड़ताल पर बैठेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details