दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

NMRC की नई पॉलिसी, मेट्रो से जा सकेगी बॉलीवुड की 'सिमरन'

नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने एक नई पॉलिसी लांच की है जिसके तहत मेट्रो ट्रेन को किराए पर लेकर वहां फिल्म की शूटिंग कर सकते हैं.

अभिनय के लिए रेंट निर्धारित

By

Published : Mar 1, 2019, 12:30 PM IST

नोएडा मेट्रो के ट्रक पर खलनायक दौड़ सकेंगे, बाबूजी कह सकेंगे जा सिमरन जा जी ले अपनी जिंदगी. ऐसा मैं इसलिए कह रहे हैं क्योंकि नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने एक नई पॉलिसी लांच की है. पॉलिसी के तहत प्रोडक्शन हाउस, इवेंट मैनेजमेंट कंपनी, फिल्म प्रड्यूसर या ब्रांडिंग कंपनी मेट्रो स्टेशन, डिपो और मेट्रो ट्रेन को किराए पर लेकर वहां फिल्म की शूटिंग कर सकते हैं.

मेट्रो ट्रैक पर भी दौड़ सकते हैं खलनायक

अभिनय के लिए रेंट निर्धारित
नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के कार्यकारिणी निदेशक पीडी उपाध्याय ने बताया केएन वारसी की ओर से स्टेशन, डिपो और ट्रेन के लिए किराया निर्धारित कर दिया गया है. अभिनय के लिए रेंट पर दिया जा सकता है.

घंटे के हिसाब से देना होगा किराया
4 ट्रेनों के कोच के अंदर ₹50000 प्रति घंटा
हर मेट्रो स्टेशन के अंदर ₹50000 प्रति घंटा
स्टेशन और ट्रेन के अंदर ₹75000 प्रति घंटा
डीप और अन्य परिसर में ₹300000 प्रति घंटा

मेट्रो ट्रैक पर भी दौड़ सकते हैं खलनायक
पीडी उपाध्याय ने यह भी बताया कि अगर इसे नॉन रेवेन्यू ऑवर में ले तो काफी रिबेट दी जा सकती है. अब खलनायक मेट्रो ट्रैक पर भी दौड़ सकते हैं. इस पॉलिसी के बाद से कई इवेंट कंपनी और प्रड्यूसर ने किराये पर लेने के लिए अप्रोच किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details