नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी से सटे नोएडा की ट्रैफिक पुलिस ने गूगल मैप को एक नया फीचर शुरू करने का सुझाव दिया है. यह नया फीचर हर वाहन चालक के लिए बहुत मददगार होगा. नए फीचर में गूगल को गूगल मैप पर उन स्थानों को ब्लैक डॉट से दिखाना होगा जहां पर अधिकतर दुर्घटनाएं होती हैं.
गूगल मैप बताएगा एक्सीडेंट प्रोन एरिया, नोएडा पुलिस की पहल - noida police
सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने गूगल को गूगल मैप में एक फीचर एड करने का सुझाव दिया है. जिससे वाहन चालक को सफर करते वक्त एक्सीडेंट प्रोन एरिया का पता चल जाए.
नोएडा पुलिस ने दिया गूगल को सुझाव
यह ब्लैक डॉट्स सभी दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को मैप पर दिखाएगा, जिससे वाहन चालक उन स्थानों पर पहले से ही सचेत हो जाएगा और आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं से बच सकेगा.
ट्रैफिक पुलिस का ये सुझाव सड़क पर सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए है. नोएडा ट्रैफिक पुलिस के एसपी अनिल कुमार झा ने बताया कि एक सर्वे किया जा रहा है जिसके तहत नोएडा शहर में उन सभी जगहों को चिन्हित किया जा रहा है जहां पर ज्यादातर एक्सीडेंट होते हैं. उसके बाद इसकी सूची गूगल मैप को दी जाएगी.