नोएडा के सिटी मजिस्ट्रेट शैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का गंभीरता से पालन कराने के उद्देश्य से ध्वनि प्रदूषण और वायु प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि आम जनता से ये अपील की जा रही है कि कहीं भी ध्वनि या वायु प्रदूषण न करें. अगर कोई ऐसा करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
सावधान! अब यहां डीजे और आतिशबाजी करने पर होगी सख्त कार्रवाई - sound pollution
नई दिल्ली/नोएडा: किसी भी अवसर पर आतिशबाजी करने और डीजे बजाने वाले सावधान हो जाएं, क्योंकि प्रशासन ने पब्लिक से इस पर रोक लगाने के लिए फीडबैक मांगा है. नोएडा जिला प्रशासन ने अब उनके ऊपर नकेल कसना शुरू कर दिया है, जो शादी/ पार्टी या फिर अन्य कार्यक्रमों में आतिशबाजी और डीजे चलाने का काम करते हैं.
आतिशबाजी और डीजे पर पाबंदी
उन्होंने नोएडा की जनता से अपील की है कि अगर कहीं पर भी आतिशबाजी या डीजे बजता हुआ देखा जा रहा है, तो उसका वीडियो बनाकर किसी भी प्रशासनिक अधिकारी को भेजें, तुरंत उस पर कार्रवाई की जाएगी.