दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सावधान! अब यहां डीजे और आतिशबाजी करने पर होगी सख्त कार्रवाई - sound pollution

नई दिल्ली/नोएडा: किसी भी अवसर पर आतिशबाजी करने और डीजे बजाने वाले सावधान हो जाएं, क्योंकि प्रशासन ने पब्लिक से इस पर रोक लगाने के लिए फीडबैक मांगा है. नोएडा जिला प्रशासन ने अब उनके ऊपर नकेल कसना शुरू कर दिया है, जो शादी/ पार्टी या फिर अन्य कार्यक्रमों में आतिशबाजी और डीजे चलाने का काम करते हैं.

आतिशबाजी और डीजे पर पाबंदी

By

Published : Feb 14, 2019, 5:00 AM IST

नोएडा के सिटी मजिस्ट्रेट शैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का गंभीरता से पालन कराने के उद्देश्य से ध्वनि प्रदूषण और वायु प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि आम जनता से ये अपील की जा रही है कि कहीं भी ध्वनि या वायु प्रदूषण न करें. अगर कोई ऐसा करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

नोएडा में अतिशबाजी और डीजे बजाने वाले हो जाएं सावधान

उन्होंने नोएडा की जनता से अपील की है कि अगर कहीं पर भी आतिशबाजी या डीजे बजता हुआ देखा जा रहा है, तो उसका वीडियो बनाकर किसी भी प्रशासनिक अधिकारी को भेजें, तुरंत उस पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details