दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

धड़ल्ले से पार्टीयां कर रही आचार सहिंता का उल्लंघन

नई दिल्ली/नोएडा : 11 अप्रैल को नोएडा में पहले चरण के लोकसभा मतदान होना है जिसको लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है. देश भर में आचार सहिंता लागू हो गई है. जिसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों को बैनर और होर्डिंग को हटाया जा रहा है.

नहीं है किसी का डर, धड़ल्ले से पार्टीयां कर रही आचार सहिंता का उल्लंघन

By

Published : Mar 15, 2019, 9:10 PM IST

भले ही प्रशासन सख्त हो गया है लेकिन राजनीतिक पार्टियां भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है. गठबंधन के दल नियमों को ताक पर रखकर होर्डिंग, बैनर और कार्यालयों के उद्घाटन कर रहे हैं.

नहीं है किसी का डर, धड़ल्ले से पार्टीयां कर रही आचार सहिंता का उल्लंघन


धड़ल्ले से पार्टीयां कर रही कार्यलयों का उद्घाटन
बात दें कि समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल नोएडा के सेक्टर 49 में उद्घाटन किया इस मौके पर बसपा के प्रभारी सतवीर नागर बसपा के जिलाध्यक्ष लख्मी सिंह, समाजवादी पार्टी के गौतम बुध नगर जिला अध्यक्ष वीर सिंह यादव समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी सुनील चौधरी समेत कई नेता मौजूद रहे.


सेक्टर 49 के कार्यालय का उद्घाटन पूरे विधि विधान के साथ किया गया. बसपा के प्रभारी/प्रत्याशी सतवीर नगर ने कहा कि पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया गया है. साथ ही बहुजन समाज पार्टी के नेताओं के पार्टी छोड़ने पर उन्होंने कहा वो स्वार्थी है और अपने मतलब के लिए पार्टी छोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा मजबूती के साथ जमीन पर उतर कर काम कर रहे हैं और दावा किया कि सपा बसपा और आरएलडी गठबंधन चुनाव जीतेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details