नई दिल्ली:भारतीय सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार के द्वारा लाई गई अग्निवीर योजना का बिहार और यूपी के युवाओं ने विरोध किया. युवाओं ने अग्निपथ योजना के विरोध में शनिवार को दिल्ली के जंतर-मंतर जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी युवाओं ने चंपारण सत्याग्रह नाम के बैनर तले इस योजना के खिलाफ प्रदर्शन किया. युवाओं का कहना है कि वह पिछले 3 वर्षों से इस संघर्ष की लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन अभी तक सिर्फ निराशा हाथ लगी है.
बता दें कि केंद्र सरकार के द्वारा भारतीय सेवा में भर्ती के लिए लाई गई अग्निवीर योजना का विरोध काफी समय से रहा है, लेकिन अभी तक इस योजना को वापस नहीं लिया गया है. आज जंतर मंतर पर बिहार से पहुंचे युवाओं ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा लाई गई अग्निवीर योजना युवाओं के हित के लिए नहीं है. हम लोग दिन रात मेहनत करते हैं और सिर्फ 4 वर्षों के लिए हमें नौकरी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के अग्निपथ योजना से पहले उन लोगों का सेवा में सिलेक्शन हो गया था, लेकिन नौकरी नहीं दी गई. इसके पीछे कारण बताया गया कि नई प्रक्रिया के तहत अब लोगों की भर्ती होगी. अब केंद्र सरकार से अपना हक मांगने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं.