नई दिल्ली: दिल्ली सरकार वित्त वर्ष 2021 - 22 के लिए बजट पेश करने वाली है. सरकार के बजट से सभी वर्ग के लोगों की आकांक्षाएं होती है. वहीं कोरोना का काल में पेश होने वाले दिल्ली सरकार के बजट से युवाओं की क्या उम्मीद है. इन्हीं सवालों को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने युवाओं से बात की जिसमें युवाओं ने कहा कि सस्ती शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य सेवा और रोजगार परक बजट होना चाहिए.
दिल्ली बजट 2021 युवाओं को उम्मीदें पढ़ें- ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट, आसान भाषा में जानें बजट की ABCD
स्कूली शिक्षा के साथ उच्च शिक्षा में सुधार की भी आवश्यकता
दिल्ली सरकार के आने वाले बजट को लेकर युवाओं की उम्मीद क्या है, इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने युवाओं से बात की, जिसमें युवाओं ने कहा कि सरकार को बजट में सभी वर्ग के साथ युवाओं का खास खयाल रखना चाहिए.
युवाओं ने कहा कि सरकार कहती है कि सरकारी स्कूलों को बेहतर कर रहे हैं लेकिन बिल्डिंग बनाने से स्कूली शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार नहीं हो सकता है. सरकार को स्कूली शिक्षा के साथ-साथ उच्च शिक्षा की ओर भी ध्यान देने की जरूरत है.
पढ़ें- केजरीवाल सरकार के बजट से सभी को उम्मीदें, विपक्ष ने भी दिए सुझाव
सरकार युवाओं के रोजगार पर जोर दे
युवाओं ने कहा कि दिल्ली सरकार को अपने बजट में युवाओं के लिए खासा ध्यान देने की जरूरत है. मौजूदा समय में युवाओं को सस्ती शिक्षा और रोजगार की जरूरत है. सरकार को रोजगार परक बजट प्रस्तुत करना चाहिए जिससे कि मौजूदा समय में युवाओं को जो रोजगार की समस्या आ रही है. वह खत्म हो सके साथ ही कहा कि दिल्ली में पर्यावरण की भी गंभीर समस्या है इस समस्या से दिल्लीवासियों को किस तरीके से निजाद मिल सकता है सरकार को इस संबंध में भी बजट में प्रावधान करने की आवश्यकता है.
स्वास्थ्य सेवा को और बेहतर बनाने की जरूरत
युवाओं ने कहा कि दिल्ली सरकार की महत्वकांक्षी परियोजना मोहल्ला क्लीनिक में सरकार को अब और बेहतर करने की आवश्यकता है जिससे कि अधिक से अधिक लोग इस सुविधा का लाभ ले सकें. साथ ही कहा कि फिलहाल की स्थिति को देखते हुए अस्पतालों की स्थिति को और बेहतर बनाने की जरूरत है.