नई दिल्ली: दिल्ली केकिशनगढ़ थाने इलाके के संजय वन के जंगलों में एक युवक की पत्थरों से कुचल कर हत्या कर दी गई. युवक की उम्र 40 साल है. सूचना पर किशनगढ़ पुलिस की टीम के अलावा क्राइम टीम भी मौके पर जांच के लिए पहुंची है. पुलिस की टीम मौके से फॉरेंसिक साक्ष्य जुटाने में जुटी है.
मृतक की पहचान किशोरी लाल के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 40 साल बताई जा रही है. वह महरौली वार्ड नं 2 के गढ़वाल कॉलोनी में पिछले 15 साल से अपने परिवार के साथ रहता है. युवक किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता था.
साउथ वेस्ट डिस्ट्रीक्ट के डीसीपी मनोज सी. के द्वारा इस पूरे मामले की अधिकारिक जानकारी मुहैया कराई गई. उन्होंने बताया कि आज सुबह 9:00 बजे के आसपास पीसीआर कॉल के जरिए पुलिस को इस मामले की सूचना मिली थी. बताया गया था कि "संजय वन" श्मशान घाट के पास एक शख्स की डेड बॉडी पड़ी हुई है, जिसकी उम्र 40 साल के आसपास है.