दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

साहित्य अकादमी द्वारा 24 भारतीय भाषाओं के विशिष्ट युवा लेखकों को दिया जाएगा पुरस्कार - दिल्ली की ताजा खबरें

इस साल के साहित्य अकादमी के 24 भारतीय भाषाओं के विशिष्ट युवा लेखकों के नाम की घोषणा हो चुकी (young writers will be awarded by sahitya akademi) है. इन विजेताओं को मंगलवार को एक कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा.

young writers will be awarded by sahitya akademi
young writers will be awarded by sahitya akademi

By

Published : Dec 26, 2022, 1:52 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी में मंडी हाउस स्थित साहित्य अकादमी द्वारा 24 भारतीय भाषाओं के विशिष्ट युवा लेखकों को एक कार्यक्रम में सम्मानित किया (young writers will be awarded by sahitya akademi) जाएगा. इस बात की जानकारी साहित्य अकादमी के सचिव के. श्रीनिवासराव ने दी है. उन्होंने बताया कि तानसेन मार्ग स्थित त्रिवेणी कला संगम में मंगलवार को युवा पुरस्कार 2022 के लिए समारोह का आयोजन किया जाएगा. शाम 5 बजे साहित्य अकादमी द्वारा 24 भारतीय भाषाओं के विशिष्ट युवा लेखकों को पुरुस्कार दिया जाएगा. इस भव्य समारोह में साहित्य अकादमी के अध्यक्ष डॉ. चंद्रशेखर कंबार पुरस्कार विजेताओं को एक उत्कीर्ण ताम्र- फलक और प्रत्येक को रुपये 50,000/- की राशि, पुरस्कार स्वरूप प्रदान करेंगे.

इन युवा लेखकों को मिलेगा पुरस्कार:इस पुरस्कार के लिए जिन युवा लेखकों का चयन किया गया है उनके नाम इस प्रकार हैं-
प्रद्युम्न कुमार गोगोई (असमिया), सुमन पातारी (बाङ्ला), अलंबार मुसाहारि (बर), आशु शर्मा (डोगरी), मिहिर वत्स (अंग्रेज़ी) , भरत खेनी (गुजराती), भगवंत अनमोल (हिंदी), दादापीर जैमन (कन्नड़), शाइस्ता खान(कश्मीरी), मायरन जेसन बाटो (कोंकणी), नवकृष्ण ऐहिक (मैथिली), अनघा जे. कोलथ (मलयालम), सोनिया खुन्द्राकपम (मणिपुरी), पवन नालट (मराठी), रोशन राई 'चोट'(नेपाली), दिलीप बेहरा (ओडिआ), संधू गगन (गगनदीप सिंह) (पंजाबी), आशीष पुरोहित (राजस्थानी), श्रुति कानिटकर (संस्कृत), सालगे हांसदा (संताली), हिना आसवानी (सिंधी), पी. कालीमुथ्थु (तमिल), पल्लिपट्ठ नागाराजु (तेलुगु) और मकसूद आफाक (उर्दू).

यह भी पढ़ें-साहित्य अकादमी पुरस्कार 2022ः हिंदी में बद्री नारायण और अंग्रेजी में अनुराधा रॉय को अवार्ड

इस समारोह में प्रख्यात हिंदी साहित्यकार ममता कालिया मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगी. आगामी बुधवार को सुबह 10.30 बजे से साहित्य अकादमी सभागार में पुरस्कार विजेताओं का लेखक सम्मिलन होगा, जिसमें पुरस्कार विजेता लेखक अपने रचनात्मक अनुभव साझा करेंगे. समारोह की अध्यक्षता माधव कौशिक करेंगे. गौरतलब है कि साहित्य अकादमी हर साल मान्यता प्राप्त 24 भारतीय भाषाओं में उत्कृष्ट पुस्तकों के लिए वार्षिक पुरस्कारों और अनुवाद पुरस्कार की घोषणा करती है. 23 भारतीय भाषाओं के लिए घोषित इन पुरस्कारों में सात कविता संग्रह, छह उपन्यास, दो कहानी संग्रह, दो साहित्यिक समालोचना, तीन नाटक, एक आत्मकथात्मक निबंध, एक संक्षिप्त सिंधी साहित्य इतिहास तथा एक लेख संग्रह की पुस्तकें शामिल हैं.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा का समापन, उपराज्यपाल ने विजेता टीमों को किया पुरस्कृत

ABOUT THE AUTHOR

...view details