नई दिल्ली: एक तरफ जहां भारतीय वायुसेना (IAF) के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की शुक्रवार को रिहाई होने जा रही है. वहीं दूसरी तरफ देश में युद्ध की वर्तमान स्थिति पर राजनीति गरमाने लगी है.
'जंग कि आड़ में बेहयाई से चुनाव जीतने की कवायद चल रही है'
योगेद्र यादव ने ट्वीट किया कि जंग कि आड़ में बेहयाई से चुनाव जीतने की कवायद चल रही है, क्या हम इसे चुपचाप घुड़दौड़ की तरह देखेंगे?
दरअसल स्वराज इंडिया के संस्थापक योगेंद्र यादव ने ट्वीट किया कि अप्रत्यक्ष रूप से मोदी सरकार पर निशाना साधा है और चुनाव का हवाला दिया है. योगेद्र यादव ने लिखा कि जंग कि आड़ में बेहयाई से चुनाव जीतने की कवायद चल रही है, क्या हम इसे चुपचाप घुड़दौड़ की तरह देखेंगे?
बता दें कि साल 2019 में लोकसभा का चुनाव होना है और विपक्षी दल भारत-पाकिस्तान के तनाव पूर्ण स्थिति को राजनीति बता रहे हैं. गौर करने वाली बात ये है कि पिछले दिनों CPI नेता कविता कृष्णन भी इसे अप्रत्यक्ष रुप से एक चुनावी एजेंडा बताया था और लिखा कि युद्ध के बहाने, चुनाव टाल सकती है क्या सरकार, जो वैसे तो हर मोर्चे पर सवालों से घिरी हुई है जिसके जवाब उसके पास नहीं हैं? सरहद पर बहुत तनाव है क्या? पता तो करो कहीं चुनाव है क्या?