दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

यमुना की लहरें उफान पर, कांलिदी कुंज किनारे पर बने मंदिर तक आया पानी - लहरें ज्यादा तेज हुई

कालिंदी कुंज पर यमुना की लहरें उफान मार रही हैं. मंगलवार रात से लहरें ज्यादा तेज हुई हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले साल के मुकाबले इस बार कहीं ज्यादा पानी पहुंच गया है.

यमुना की लहरें उफान पर ETV BHARAT

By

Published : Aug 22, 2019, 11:50 AM IST

नई दिेल्ली: रविवार शाम हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से छोड़े गए 8 लाख 28 हजार क्यूसेक पानी का असर अब दिल्ली में दिखने लगा है.
अनुमान के मुताबिक मंगलवार रात से यमुना में हरियाणा से छोरे गए पानी का असर दिखने लगा हैं. दिल्ली के कालिंदी कुंज के पास यमुना उफान पर हैं. जलस्तर बढ़ा हुआ है. जो इलाका पहले सूखा हुआ था. वहां पर सिर्फ पानी ही पानी दिख रहा हैं.

कांलिदी कुंज किनारे पर बने मंदिर तक आया यमुना का पानी

कालिंदी कुंज पर यमुना की लहरें हुई और तेज
कालिंदी कुंज पर यमुना की लहरें उफान मार रही हैं. मंगलवार रात से लहरें ज्यादा तेज हुई हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले साल के मुकाबले इस पर ज्यादा पानी पहुंचा गया है.

लोगों को यमुना किनारे जाने से रोका गया
दिल्ली के जो इलाके सूखे रहते थे वहां भी पानी नजर आ रहा है. कालिंदी कुंज के पास एक मंदिर पर भी पानी चढ़ा हुआ हैं. लोगों को यमुना किनारे जाने से रोका जा रहा है. बढ़े जलस्तर को देखते हुए प्रशासन अलर्ट पर है. सुरक्षा के लिए सारे कदम उठाऐ जा रहे हैं.

किसी जान के नुकसान की कोई खबर नहीं
बाढ़ के खतरे को देखते हुए यमुना के आस पास रहने वाले लोगों को पहले ही प्रशासन की तरफ से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया था. अभी तक बाढ़ से किसी जान के नुकसान की खबर नहीं मिली हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details