नई दिल्ली/नोएडा:यमुना प्राधिकरण में आवासीय भूखंड लेने वालों को अब कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा. जिन लोगों ने आवासीय भूखंड का आवेदन नहीं किया था वो अब आसानी से कर सकते हैं. दरअसल, ग्रेटर नोएडा के यमुना प्राधिकरण की आवासीय भूखंड योजना शुक्रवार को समाप्त होने वाली थी. लेकिन प्राधिकरण ने योजना की तारीख 4 सितंबर तक बढ़ा दी है.
योजना में बृहस्पतिवार तक आवेदन करने वालों की संख्या 93,617 तक पहुंच गई. एक लाख से अधिक आवेदन मिलने की उम्मीद है. 18 अक्टूबर को लॉटरी निकालकर भूखंडों का आवंटन किया जाएगा.
यमुना विकास प्राधिकरण ने सात अगस्त को 1184 भूखंड की योजना निकाली थी. इस योजना में 919 भूखंड सामान्य वर्ग व शेष आरक्षित वर्ग जिसमें किसान, दिव्यांग आदि हैं, उनके लिए आरक्षित हैं. यमुना प्राधिकरण के द्वारा आवासीय भूखंड योजना को प्राधिकरण के सेक्टर 16,17 और 20 में लॉन्च किया गया है, जिसके लिए आवेदन का शुल्क 590 रुपए ऑनलाइन करना होगा.