नई दिल्ली:भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों ने सोमवार से अभ्यास शुरू कर दिया है. पहलवानों ने एशियाई खेलों को लेकर अभ्यास शुरू किया है. रविवार को महापंचायत के दौरान पहलवानों ने अभ्यास किया था. इसलिए धरने के साथ-साथ उनकी प्रैक्टिस करना भी जरूरी है. पहलवानों ने घोषणा भी की थी धरना के साथ-साथ कुछ देर अभ्यास भी करेंगे. सोमवार को धरना स्थल के पास स्टेडियम में पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट सहित अन्य पहलवानों ने अभ्यास किया. पहलवानों ने सुबह और शाम के समय दो घंटे तक मैट पर अभ्यास किया.
23 अप्रैल से पहलवान बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं. उसके बाद से ऐसा पहली बार है जब स्टेडियम में जाकर मैट पर पहलवानों ने अभ्यास किया. रविवार को पहलवान विनेश फोगाट ने कहा था कि वह प्रतियोगिता में भाग लेंगी. उन्होंने कहा था कि वह प्रशिक्षण के लिए समय निकालने की कोशिश कर रही हैं. योजना के अनुसार प्रशिक्षण चलेगा और वह प्रतियोगिता में जाएंगे.