दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Wrestler Protest : धरने पर बैठे पहलवानों ने शुरू किया सुबह शाम अभ्यास - जंतर मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन

जंतर मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन मंगलवार 17वें दिन भी जारी है. पहलवानों का कहना है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा, तब तक वो ऐसे ही धरने पर बैठे रहेंगे.

delhi news
पहलवानों का धरना प्रदर्शन

By

Published : May 9, 2023, 9:43 AM IST

नई दिल्ली:भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों ने सोमवार से अभ्यास शुरू कर दिया है. पहलवानों ने एशियाई खेलों को लेकर अभ्यास शुरू किया है. रविवार को महापंचायत के दौरान पहलवानों ने अभ्यास किया था. इसलिए धरने के साथ-साथ उनकी प्रैक्टिस करना भी जरूरी है. पहलवानों ने घोषणा भी की थी धरना के साथ-साथ कुछ देर अभ्यास भी करेंगे. सोमवार को धरना स्थल के पास स्टेडियम में पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट सहित अन्य पहलवानों ने अभ्यास किया. पहलवानों ने सुबह और शाम के समय दो घंटे तक मैट पर अभ्यास किया.

23 अप्रैल से पहलवान बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं. उसके बाद से ऐसा पहली बार है जब स्टेडियम में जाकर मैट पर पहलवानों ने अभ्यास किया. रविवार को पहलवान विनेश फोगाट ने कहा था कि वह प्रतियोगिता में भाग लेंगी. उन्होंने कहा था कि वह प्रशिक्षण के लिए समय निकालने की कोशिश कर रही हैं. योजना के अनुसार प्रशिक्षण चलेगा और वह प्रतियोगिता में जाएंगे.

गौरतलब है कि पहलवान अब तक कह रहे थे कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती हैं, वे न तो प्रशिक्षण लेंगे और न ही अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग लेंगे. हालांकि खाप महापंचायत के दौरान विनेश फोगट ने कहा था कि वे ट्रेनिंग शुरू करेंगी. सोमवार से धरनास्थल के पास स्टेडियम में पहलवानों ने अभ्यास शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें :Delhi Liquor Scam: अरविंद केजरीवाल ने कहा- संजय सिंह ने नोटिस भेजा तो ईडी की पैंट गीली हो गई

ABOUT THE AUTHOR

...view details