नई दिल्ली:दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है. हालांकि, पहलवानों के धरना प्रदर्शन पर अब पूरी तरह से सन्नाटा पसरा है. वजह है पहलवान लगातार अलग-अलग जगह पर जाकर 28 मई को होने वाली महापंचायत को लेकर समर्थन जुटा रहे. पहलवानों की गैर मौजूदगी को लेकर जंतर-मंतर पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा है.
जींद पहुंचे पूनिया और विनेश फोगाट:इस बीच गुरुवार को हरियाणा में जींद-नरवाना नेशनल हाईवे के खटकड़ टोल प्लाजा पर किसान पंचायत में पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट समेत कई इंटरनेशनल पहलवान पहुंचे. उन्होंने 28 को होने वाली महापंचायत के मुद्दे पर चर्चा की. पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा कि यह लड़ाई हम जरूर जीतेंगे. बजरंग ने कहा कि 28 को संसद के सामने होने वाली महापंचायत में ज्यादा से ज्यादा संख्या में मातृशक्ति और युवा पहुंचे. पूरी शांति व अनुशासन के दायरे में आएं.
सत्यपाल मलिक ने सरकार पर साधा निशाना:पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि केंद्र सरकार घमंड में चूर है. यही कारण है कि उसे सड़कों पर इंसाफ मांग रही देश की बेटियां दिखाई नहीं दे रही. अगर सरकार ने खिलाड़ियों की मांग नहीं मानी तो 4 राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी का हाल कर्नाटका जैसा ही होगा.