दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Wrestlers Protest: पहलवानों ने महापंचायत में पहुंचने वाले लोगों से की शांति बनाए रखने की अपील - Wrestlers appeal to maintain peace

जंतर-मंतर पर पहलवानों के जारी धरना प्रदर्शन के बीच रविवार को किसान आंदोलन से जुड़े संगठन भी यहां पहुंच रहे हैं. इसको देखते हुए पहलवानों ने अपील की है की लोग शांतिपूर्वक धरना करने में सहयोग दें.

Etv Bharatd
Etv Bharatd

By

Published : May 6, 2023, 10:16 PM IST

पहलवानों ने शांति बनाए रखने की अपील की

नई दिल्ली:भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर देश के नामी पहलवान जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हैं. शनिवार को जंतर मंतर पर पहलवानों ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि रविवार को किसान संगठन, खाप पंचायतें एवं छात्र और अन्य संगठन हमारा सहयोग करने दिल्ली आ रहे हैं. उन्होंने उनसे अपील की है कि लोग शांतिपूर्वक धरना करने में सहयोग दें.

पहलवानों ने कहा कि शरारती तत्व व प्रशासन से दुर्व्यवहार करने वाला व्यक्ति खुद के साथ हुई कार्रवाई का जिम्मेदार होगा. पहलवानों ने ऐलान किया कि लोग अफवाहों पर और अन्य किसी की बातों पर ध्यान ना दें, जो भी बात होगी या कुछ ऐलान करना होगा तो वह सिर्फ हम पहलवानों की तरफ से की जाएगी. इसी के साथ ही 7 मई को शाम 7 बजे पूरे भारत में कैंडल मार्च करने का भी ऐलान किया.

बता दें कि आज दिन भर जंतर मंतर पर पहलवानों के प्रदर्शन में सन्नाटा रहा, लेकिन देर शाम पहलवानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जंतर मंतर पर रविवार को होने वाली महापंचायत को लेकर जानकारी दी है. विनेश फोगाट ने देशवासियों से अपील की है, जितने भी संगठन से जुड़े हुए लोग कल धरना प्रदर्शन पर पहुंच रहे हैं, कृपया वे शांति से आए. अगर बीच में पुलिस उन्हें रोके तो उनको सहयोग करें, किसी तरह का लड़ाई झगड़ा ना करें.

इसे भी पढ़ें:केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने अरुणाचली फिल्म "Love In 90'S" का ट्रेलर लॉन्च किया

ओलंपिक पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि पुलिसवालों ने हमारे साथ बुरा बर्ताव किया है. हम बस न्याय की उम्मीद में यहां बैठे हैं. और जब तक न्याय नहीं मिल जाता तब तक यहीं बैठे रहेंगे. विनेश फोगाट ने कहा कि हमें देश से जो प्यार मिला उसके लिए हम शुक्रगुजार हैं, लेकिन हमें यहां बैठने के लिए मजबूर किया गया है.

इसे भी पढ़ें:Mayor Shelly Oberoi ने किया छतरपुर विधानसभा के कई वार्डों का दौरा, लोगों से जानी समस्याएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details