नई दिल्ली:भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर देश के नामी पहलवान जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हैं. शनिवार को जंतर मंतर पर पहलवानों ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि रविवार को किसान संगठन, खाप पंचायतें एवं छात्र और अन्य संगठन हमारा सहयोग करने दिल्ली आ रहे हैं. उन्होंने उनसे अपील की है कि लोग शांतिपूर्वक धरना करने में सहयोग दें.
पहलवानों ने कहा कि शरारती तत्व व प्रशासन से दुर्व्यवहार करने वाला व्यक्ति खुद के साथ हुई कार्रवाई का जिम्मेदार होगा. पहलवानों ने ऐलान किया कि लोग अफवाहों पर और अन्य किसी की बातों पर ध्यान ना दें, जो भी बात होगी या कुछ ऐलान करना होगा तो वह सिर्फ हम पहलवानों की तरफ से की जाएगी. इसी के साथ ही 7 मई को शाम 7 बजे पूरे भारत में कैंडल मार्च करने का भी ऐलान किया.
बता दें कि आज दिन भर जंतर मंतर पर पहलवानों के प्रदर्शन में सन्नाटा रहा, लेकिन देर शाम पहलवानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जंतर मंतर पर रविवार को होने वाली महापंचायत को लेकर जानकारी दी है. विनेश फोगाट ने देशवासियों से अपील की है, जितने भी संगठन से जुड़े हुए लोग कल धरना प्रदर्शन पर पहुंच रहे हैं, कृपया वे शांति से आए. अगर बीच में पुलिस उन्हें रोके तो उनको सहयोग करें, किसी तरह का लड़ाई झगड़ा ना करें.