नई दिल्ली:शारदीय नवरात्रों का आज छठवां दिन है और आज के दिन मां कात्यायनी की पूजा अर्चना की जाती है. मां दुर्गा का छठा स्वरूप मां कात्यायनी, जिन्हें महिषासुर का वध करने वाली महिषासुर मर्दनी भी कहा जाता है. मान्यता है कि मां कात्यायनी की पूजा करने से कन्याओं को सुयोग्य वर की प्राप्ति होती है और विवाह में आने वाली बाधाएं दूर हो जाती हैं.
नवरात्र के छठे दिन करें मां कात्यायनी की पूजा, मिलता है योग्य वर - Worship for a worthy groom
आज शारदीय नवरात्र का छठवां दिन है. जिसमें मां कात्यायनी की पूजा अर्चना की जाती है. मान्यता है कि मां कात्यायनी की पूजा करने से कन्याओं को सुयोग्य वर की प्राप्ति होती है और विवाह में आने वाली बाधाएं दूर हो जाती हैं.
सिद्ध पीठ कालकाजी मंदिर के महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत ने बताया मां कात्यायनी की चार भुजाएं हैं, एक हाथ में माता ने खड़ग तो दूसरे हाथ में कमल पुष्प लिया हुआ है. अन्य दो हाथों में माता वर मुद्रा और अभय मुद्रा में भक्तों को आशीर्वाद दे रही हैं. हिंदू मान्यताओं के अनुसार मां दुर्गा का यह स्वरूप अत्यंत दयालु और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करने वाला है.
ऋषि कात्यायन के घर लिया जन्म
उन्होंने बताया कि मां कात्यायनी बेहद उदार हैं और वह भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं. ऋषि कात्यायन माता के परम भक्त थे, उन्होंने इसके लिए तपस्या की और उनकी तपस्या से खुश होकर मां ने उनके घर पुत्री के रूप में जन्म लिया. ऋषि कात्यायन की बेटी होने के कारण उनका नाम कात्यायनी कहा जाता है.