दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

विश्व बाल श्रम दिवस पर डीसीपीसीआर ने रेस्क्यू किए 13 बाल मजदूर - DCPCR

दिल्ली कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट ने दिल्ली के मयूर विहार मार्केट से 13 बाल श्रमिकों को बचाया है. सभी बच्चे गारमेंट शॉप पर काम करते थे.

world day against child labour
13 बाल मजदूर रेस्क्यू

By

Published : Jun 12, 2020, 5:33 PM IST

नई दिल्लीः विश्व बाल श्रम दिवस के मौके पर दिल्ली बाल संरक्षण अधिकार आयोग ने मयूर विहार मार्केट के गारमेंट शॉप पर छापेमारी कर 13 बाल श्रमिकों को रेस्क्यू किया है. दिल्ली कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट (डीसीपीसीआर) की तरफ से जानकारी दी गई कि उन्हें जानकारी मिली थी. जानकारी में बताया गया था कि मयूर विहार मार्केट के गारमेंट शॉप पर बच्चों से मजदूरी करवाई जा रही है, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई.

बाल मजदूरी करवा रहे मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

डीसीपीसीआर के मेंबर रूप सुदेश विमल की तरफ से जानकारी दी गई कि उन्हें गुड शेपर्ड फाउंडेशन की तरफ से सूचना दी गई थी. जिसके बाद SDM, चाइल्ड लाइन, दिल्ली पुलिस और लेबर विभाग के साथ मयूर विहार मार्केट पर पहुंची. जिसके बाद दो शॉप पर काम करते हुए यह 13 बाल श्रमिक पाए गए, जिनको वहां से मुक्त कराया गया है.

बच्चों को बाल गृह भेजा गया

फिलहाल सभी बाल मजदूरों को मेडिकल बाल कल्याण समिति ने जांच के बाद सीडब्ल्यूसी के सामने पेश किया है. जहां से उन्हें बाल गृह भेजा गया है. इसके साथ ही इन दुकान मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और कार्रवाई के साथ सभी बाल श्रमिकों को श्रम विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ भी दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details