नई दिल्लीः विश्व बाल श्रम दिवस के मौके पर दिल्ली बाल संरक्षण अधिकार आयोग ने मयूर विहार मार्केट के गारमेंट शॉप पर छापेमारी कर 13 बाल श्रमिकों को रेस्क्यू किया है. दिल्ली कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट (डीसीपीसीआर) की तरफ से जानकारी दी गई कि उन्हें जानकारी मिली थी. जानकारी में बताया गया था कि मयूर विहार मार्केट के गारमेंट शॉप पर बच्चों से मजदूरी करवाई जा रही है, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई.
डीसीपीसीआर के मेंबर रूप सुदेश विमल की तरफ से जानकारी दी गई कि उन्हें गुड शेपर्ड फाउंडेशन की तरफ से सूचना दी गई थी. जिसके बाद SDM, चाइल्ड लाइन, दिल्ली पुलिस और लेबर विभाग के साथ मयूर विहार मार्केट पर पहुंची. जिसके बाद दो शॉप पर काम करते हुए यह 13 बाल श्रमिक पाए गए, जिनको वहां से मुक्त कराया गया है.