दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

World Book Fair 2023: अंतिम चरण में पहुंचा विश्व पुस्तक मेला, 5 मार्च को होगा समापन - delhi latest news

दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहा विश्व पुस्तक मेला अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है. कहा जा रहा है कि अब प्रकाशकों द्वारा ज्यादा से ज्यादा अपनी पुस्तकों की बिक्री के लिए पाठकों को भारी छूट दी जाएगी. मेले का समापन 5 मार्च को होगा.

World Book Fair reaches its final stage
World Book Fair reaches its final stage

By

Published : Mar 2, 2023, 8:03 AM IST

पुस्तक मेला पहुंचा अपने अंतिम चरण में

नई दिल्ली:राजधानी में 25 फरवरी को शुरू हुए पुस्तक मेले में पुस्तक प्रेमी बढ़ चढ़कर पहुंच रहे हैं. इस दौरान वह अपने पसंदीदा लेखकों से भी रूबरू हो रहे हैं. हालांकि वीकेंड को छोड़ दें. फिलहाल पुस्तक मेले में लोगों की कम संख्या देखने को मिल रही है. अब यह मेला अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है जो 5 मार्च को खत्म हो जाएगा. प्रगति मैदान में आयोजित मेले में लोग सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक एंट्री ले सकते हैं.

ऊपर के सेक्शनवाले नाखुश: पुस्तक मेले में अनंग प्रकाशन के सत्य भान सिंह ने बताया कि, पुस्तक प्रेमी तो अपनी पुस्तक को ढूंढते हुए यहां तक तो आ जाते हैं, लेकिन कुछ लोगों को यह पता ही नहीं है कि ऊपर के सेक्शन में भी प्रकाशक अपनी पुस्तकों को सजाकर बैठे हैं. उन्होंने कहा कि नीचे से ऊपर जो एस्केलेटर आ रहा है, उसके ठीक सामने हॉल बंद है. इस वजह से पुस्तक प्रेमी यहां नहीं आ पा रहे हैं.

प्रकाशकों ने दी प्रतिक्रिया: बोधगया यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और लेखक सुरेश चंद ने कहा कि युवा लेखकों के लिए विश्व पुस्तक मेला एक ऐसा मंच है, जहां उनकी लिखी हुई किताबों से काफी संख्या में लोग रूबरू हो रहे हैं. इस मेले में मौजूद साहित्य का विशाल संग्रह, बातचीत को गति देता है जो हमें अधिक स्मार्ट, सहिष्णु, सहानुभूतिपूर्ण और ज्ञानवान बनाता है. उनके अलावा यश पब्लिकेशन के जतिन भारद्वाज कहते हैं कि, इस बार मेले में हम कई पुस्तकें लेकर आए हैं. यूक्रेन पर हमारी एक किताब आई है जो काफी चर्चा में है. यह किताब एक वरिष्ठ पत्रकार द्वारा लिखी गई है. इसके अलावा पुस्तक प्रेमियों के लिए अन्य किताबें भी यहां मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें-World Book Fair 2023: परीक्षा की तैयारी के लिए छात्र ढूंढ रहे हैं बेस्ट बुक्स

कैसे पहुंचे:विश्व पुस्तक मेला में आने के लिए नजदीकी मेट्रो स्टेशन प्रगति मैदान है. यहां 10 नंबर गेट से एंट्री ले सकते हैं. इसके अलावा भैरव मार्ग से होते हुए गेट नंबर 4 से भी एंट्री ली जा सकती है. गेट नंबर 10 से एंट्री लेने के दौरान पुस्तक प्रेमियों के लिए शटल की सेवा है. हालांकि शटल सेवा कम होने से भीड़ ज्यादा रहती है और लोग लाइन में लगे रहते हैं. लेकिन जिनको जल्दी होती है वह पैदल ही निकल जाते हैं. शटल सेवा पुस्तक प्रेमियों को सीधे हॉल नंबर 5 के पास उतार देती है. यहां एक नहीं बल्कि दर्जनभर से ज्यादा बड़े प्रकाशक अपनी नई-नई किताबों को लेकर मौजूद है. यहां इन बड़े प्रकाशक को तो आगंतुक मिल रहे हैं, लेकिन हॉल के ऊपर वाले सेक्शन में जो छोटे प्रकाशक हैं, उन्हें विजिटर नहीं मिल पा रहे हैं.

यह भी पढ़ें-World Book Fair 2023: प्रभात प्रकाशन ले कर आया 500 नई किताबें, जानें क्या बोले प्रकाशक

ABOUT THE AUTHOR

...view details