दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मिट्टी का मलबा गिरने से दो मजदूर दबे, 1 की मौत

नई दिल्ली/नोएडा: सेक्टर- 6 में कंपनी के बेसमेंट की खुदाई के दौरान मिट्टी का मलबा दो मजदूरों पर गिर गया. मलबा गिरने से एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई, वहीं दूसरे को हल्की चोटें आई. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

'खुदाई के दौरान लापरवाही'

By

Published : Feb 17, 2019, 11:59 PM IST

नोएडा के सेक्टर 6 में निजी कंपनी में बेसमेंट की खुदाई का काम चल रहा था. खुदाई के दौरान अचानक बेसमेंट में नीचे काम कर रहे मजदूरों के ऊपर मिट्टी का मलवा गिर पड़ा. मलबे में 2 मजदूर दब गए आनन-फानन में लोगों ने मजदूरों को बाहर निकाला.

'खुदाई के दौरान लापरवाही'

सेक्टर-30 के जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने एक मजदूर को मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरे मजदूर को मामूली चोट आने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया. गौरतलब है कि नोएडा में अकसर खुदाई के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम देखने को नहीं मिलते हैं. मामले को प्रशासन या नोएडा प्राधिकरण कभी भी गंभीरता से नहीं लेता है और आए दिन मजदूर हादसे का शिकार होते रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details