नई दिल्ली: पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पंचतत्व में विलीन हो गईं हैं. कई महिला कार्यकर्ताओं और आम महिलाओं ने और नेताओं ने उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की.
सुषमा स्वराज को महिलाओं ने दी श्रद्धांजलि, कहा- आदर्श थीं दीदी
सुषमा स्वराज के निधन के बाद तमाम महिलाओं ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वो महिलाओं के लिए एक आर्दश थीं.
महिलाओं ने की तारीफ
तमाम महिला कार्यकर्ता और नेता सुषमा स्वराज को आदर्श मानती हैं. सुषमा स्वराज को अंतिम विदाई देने के लिए महिला कार्यकर्ता और नेता बीजेपी दफ्तर पहुंची. उन्होंने बताया की एक महिला जब घर में काम करती है तो, उसे लगता है कि वो घर में ही काम कर सकती है, लेकिन सुषमा स्वराज ने उन्हें एर घरेलू महिला से व्यवस्था और राजनीतिज्ञ बनने में मदद की.
'दीदी को देख रखा राजनीति में कदम'
पलवल से बीजेपी नेता दया रानी बताती हैं कि जब सुषमा स्वराज राजनीति करियर में शुरुआत के दौर में विधायक थीं तो हमने उनको देखकर राजनीति में कदम रखा था क्योंकि हम भी उसी गांव के थे जहां सुषमा स्वराज बचपन में रहा करती थी तो हमने उनके नक्शे कदमों पर जल्दी की ठानी सोचा कि जब सुषमा दीदी कर सकती हैं तो हम भी करेंगे.