नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में स्ट्रीट डॉग के बाद पालतू कुत्तों के काटने और उनके आतंक का मामला सामने निकलकर आ रहा था. इसे देखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने डॉग पॉलिसी लागू की है. इसके तहत नोएडा में कोई भी व्यक्ति जानवरों को पालता है तो उसे रजिस्ट्रेशन कराना होगा. वहीं कुछ लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया तो कुछ लोगों ने नहीं कराया. अलग-अलग समस्याओं के कारण अब नोएडा प्राधिकरण सेक्टरों और हाई राइट सोसाइटी में कैंप लगाकर पालतू जानवरों का रजिस्ट्रेशन करेगा. यह जानकारी नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह ने आज सोमवार को एक कैंप के दौरान दी.
पालतू कुत्ते के रजिस्ट्रेशन के लिए सेक्टरों में लगा कैंप:नोएडा शहर में डॉग पॉलिसी लागू होने के बाद भी लोग अपने पालतू जानवरों का पंजीकरण नहीं करवा रहे हैं. इस बात से परेशान होकर नोएडा प्राधिकरण ने आज से विभिन्न सेक्टरों और सोसाइटी में कैंप लगाकर पालतू कुत्ते और बिल्लियों का रजिस्ट्रेशन करना शुरू कर दिया है.
नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह ने बताया कि नोएडा में पालतू कुत्ते-बिल्ली के पंजीकरण न कराने वाले नौकरी पेशा लोगों की सुविधा का ध्यान रखते हुए आज सोमवार से सोसाइटी सहित अन्य सेक्टरों में पंजीकरण के लिए शिविर लगाया गया है.