नई दिल्ली : दिल्ली और गुजरात चुनाव को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच चल रही सियासी जंग के बीच दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की (to kill CM Kejriwal) बीजेपी धमकी को लेकर वह पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी पर धमकी देने का आरोप है.
चुनाव आयोग से भी इसकी करेंगे शिकायत:उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली और गुजरात के चुनावी माहौल से बीजेपी घबरा रही है. अब बीजेपी हत्या की मंशा रह रही है. चुनाव से पहले बदनाम करने की कोशिश की. उन्हें नीचे लाने की कोशिश की. गुरुवार को मनोज तिवारी ने एक तरह से केजरीवाल को धमकी दी है. इससे साफ है कि बीजेपी केजरीवाल की हत्या करने की साजिश रच रही है. जिस भाषा में बात कर रही है, वह खुली धमकी है. षडयंत्र में नाकाम बीजेपी हत्या की कोशिश पर उतर आई है. जिस तरह का षडयंत्र रचा है, वह मनोज तिवारी की भाषा से साफ है.