दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

WB कस्टम के हत्थे चढ़े 6 तस्कर, 3.3 करोड़ की साड़ी और गारमेंट्स जब्त

दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता ने बताया कि इस फिश ट्रॉलर को पकड़ने के लिए कस्टम अधिकारी, कोस्ट गार्ड के साथ उस जगह पर पहुंचे, जहां से यह फिश ट्रॉलर गुजरने वाला था. अधिकारियों ने जैसे ही फिश ट्रॉलर को देखा, उन्होंने रुकने का इशारा करते हुए सीटी बजाई. अधिकारियों की सीटी की आवाज सुनते ही फिश ट्रॉलर ने अपने रास्ता बदल लिया और वहां से भागने की कोशिश करने लगा.

west bengal custom arrested 6 smuggler in sagar island
WB कस्टम के हत्थे चढ़े 6 तस्कर

By

Published : Sep 14, 2020, 5:00 PM IST

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के कस्टम प्रीवेंटिव के अधिकारियों ने मछली पकड़ने वाले एक ट्रॉलर को इंटरसेप्ट किया है, जो डायमंड हार्बर की तरफ से सागर आईलैंड पर आ रहा था. कस्टम अधिकारियों को सूचना मिली थी कि यह ट्रॉलर मछली पकड़ने की आड़ में भारत से सामानों की तस्करी करने के लिए चैनल (खाड़ी) के माध्यम से बांग्लादेश जा रहा है.

3.3 करोड़ की साड़ी और गारमेंट्स जब्त

अधिकारियों को देखते ही ट्रॉलर ने बदला रास्ता

दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता ने बताया कि इस फिश ट्रॉलर को पकड़ने के लिए कस्टम अधिकारी, कोस्ट गार्ड के साथ उस जगह पर पहुंचे, जहां से यह फिश ट्रॉलर गुजरने वाला था. अधिकारियों ने जैसे ही फिश ट्रॉलर को देखा, उन्होंने रुकने का इशारा करते हुए सीटी बजाई. अधिकारियों की सीटी की आवाज सुनते ही फिश ट्रॉलर ने अपने रास्ता बदल लिया और वहां से भागने की कोशिश करने लगा.

फिश ट्रॉलर


अधिकारियों ने 6 लोगों को पकड़ा

अधिकारियों ने भी उसका पीछा कर गोएंखली के पास उस ट्रॉलर को पकड़ लिया. अधिकारियों से बचने के लिए ट्रॉलर में सवार लोगों ने पानी में छलांग लगा ली. कस्टम अधिकारियों ने कोस्ट गार्ड और लोकल पुलिस की मदद से 6 लोगों को पकड़ने में कामयाबी पाई.


3.3 करोड़ की साड़ी और गारमेंट्स

वहीं जब अधिकारियों ने ट्रॉलर की तलाशी ली तो उसमें से लगभग 3.3 करोड़ की साड़ी और गारमेंट्स बरामद हुए, जो इन्होंने लगभग 400 गनी बैग में छुपा रखे थे. पूछताछ में पता चला कि वह लोग अवैध तरीके से इन सामानों को बांग्लादेश में स्मगल करने के लिए ले जा रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details