नई दिल्ली:कोरोना संक्रमण के चलते दिल्ली में लगातार हालात खराब हो रहे हैं. बुधवार को कोरोना संक्रमण के आंकड़े 17 हजार को पार कर गए. इसके चलते गुरुवार को आयोजित समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली में वीकेंड पर कर्फ्यू की घोषणा कर दी. साथ ही कहा कि इस दौरान आवश्यक सेवाएं बाधित नहीं होंगी और आवश्यक कार्यों के लिए ई-पास भी जारी किए जाएंगे.
वीकेंड कर्फ्यू, आवश्यक कार्यों के लिए जारी होंगे ई-पास - hospital
दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से दिल्ली सरकार ने गुरुवार को दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाने का एलान किया है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि कोरोना का चेन तोड़ने के लिए यह कर्फ्यू लगाया जा रहा है, लेकिन जरूरी सेवाओं के लिए कर्फ्यू पास दिए जाएंगे. जैसे जिनकी शादियां हैं, रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट जाने वालों को भी बिना किसी दिक्कत के कर्फ्यू पास मिल सकेंगे.
गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना संक्रमण के हालात को लेकर उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री के अलावा दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अनुसार बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए वीकेंड पर कर्फ्यू रहेगा. शनिवार एवं रविवार को पूरी तरह से कर्फ्यू रहेगा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सोमवार से लेकर शुक्रवार तक अधिकांश लोग काम करते हैं. इसलिए केवल शनिवार एवं रविवार को कर्फ्यू लगाया जा रहा है.
सरकार बरतेगी बाजारों में सख्ती
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ से कहा गया है कि बाजार में भीड़भाड़ रोकने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा सख्ती बरती जाएगी. इसके अलावा सार्वजनिक स्थलों पर भी मास्क नहीं पहनने वाले लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन की तैयारी की जा रही है. इसे लेकर पूरे जोर-शोर के साथ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह बिना मास्क पहने घर से बाहर न निकलें. ऐसा करने से न केवल उन पर बल्कि उनके परिवार एवं आसपास के लोगों पर भी संक्रमण का खतरा हो सकता है. उन्होंने साप्ताहिक बाजार में भीड़ कम करने के लिए उचित कदम उठाने की बात कही है.